Christmas और New Year आने में कुछ ही वक्‍त बाकी है. आप भी इस मौके को यादगार बनाने के लिए तमाम प्‍लानिंग कर रहे होंगे. तमाम लोग क्रिसमस और न्‍यू ईयर को बाहर जाकर सेलिब्रेट करते हैं. वैसे तो ऐसी तमाम जगह हैं जहां आप इन फेस्टिवल्‍स को अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. लेकिन एक जगह ऐसी है जो Christmas और New Year के लिए देशभर में फेमस है. वो जगह है गोवा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिसमस और न्यू ईयर गोवा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इसके लिए काफी पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. हर साल देश के तमाम हिस्‍सों से लोग यहां पहुंचते हैं. अगर आप भी इस मौके पर गोवा जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो बेहतर है कि आप प्‍लानिंग करने से पहले कुछ बातों को अच्‍छे से समझ लें, वरना बाद में आपको पछताना पड़ेगा.

न्‍यू ईयर पर गोवा में भीड़भाड़

गोवा में क्रिसमस और न्‍यू ईयर की नाइटलाइफ विदेशी जगहों को टक्कर देती है. इसलिए तमाम लोग दूर-दूर से गोवा पहुंचते हैं. लेकिन इन मौकों पर वहां पर इतनी भीड़भाड़ होती है, ऐसे में आपको जरा भी सुकून वहां नहीं मिलता. बीच पर भी काफी शोर-शराबा रहता है. ऐसे में एन्‍जॉयमेंट कम और परेशानी ज्‍यादा हो जाती है. इसलिए बेहतर है कि आप गोवा घूमने किसी और समय पर जाएं.

महंगी पड़ती है ट्रिप

क्रिसमस और खासतौर पर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा में होटल की बुकिंग काफी पहले से होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में जब आप वहां पहुंचकर होटल बुकिंग के लिए जाते हैं तो आपको आसानी से होटल नहीं मिल पाते. वहीं पीक सीजन होने के कारण होटल से लेकर रेस्‍तरां तक सब कुछ काफी महंगा होता है. ऐसे में अगर आपको होटल मिलता भी है तो वो मन मुताबिक हो ये जरूरी नहीं और इसके लिए भी होटल मालिक मनमानी कीमतें वसूलते हैं. इसके अलावा रेस्‍तरां में खाना-पीना भी काफी महंगा पड़ता है. इस कारण आपको ये ट्रिप काफी महंगी पड़ती है.

गोवा का सनबर्न फेस्टिवल

अगर आप गोवा के सनबर्न फेस्टिवल के बारे में जानते हैं, तो शायद पता होगा कि इस दौरान यहां देशभर से लोग शामिल होते हैं. एक से बढ़कर एक डीजे और सिंगर्स यहां परफॉर्म करते हैं. लेकिन इस फेस्टिवल की टिकट काफी महंगे हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन कहीं और करें.