नए साल का मौका है, तो जश्‍न की तैयारी तो होनी ही है. इस मौके पर हर व्‍यक्ति अपनी-अपनी तरह से प्‍लानिंग करता है. तमाम लोग घर पर ही जश्‍न मनाते हैं तो कुछ परिवार या दोस्‍तों के साथ Out Station जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी से जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो कुछ नंबर्स आपको अपने फोन में या डायरी में नोट करके जरूर रखने चाहिए.  नेशनल हाइवे पर सफर के दौरान अचानक आप किसी मुसीबत में फंसते हैं, तो ये नंबर्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं. दरअसल जब आप नेशनल हाइवे पर गाड़ी लेकर चलते हैं तो रास्‍ते में आपको टोल भी देना होता है. टोल टैक्‍स देकर आप हाइवे पर कई तरह की सुविधाएं ले सकते हैं, जो एमरजेंसी में आपके लिए काफी काम की हो सकती हैं.

किन मामलों में मिलेगी मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर हाइवे पर चलते हुए आपकी गाड़ी में डीजल या पेट्रोल खत्‍म हो जाए और आसपास आपको कहीं पेट्रोल पंप नजर भी न आए तो आप टोल से मदद मांग सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको पेट्रोल/डीजल की कीमत चुकानी होगी. पेट्रोल या डीजल की मदद के लिए 8577051000, 7237999944 नंबर्स को डायल कर सकते हैं.

अगर आपकी गाड़ी खराब हो गई है और आपको मैकेनिक की जरूरत है, तो आप रसीद पर दिए गए हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. मैकेनिक को लेकर आने की सुविधा तो फ्री है, लेकिन आपकी गाड़ी या वाहन में जो खराबी है, उसका चार्ज जरूर मैकेनिक लेगा. वहीं गाड़ी ठीक नहीं होती है तो उसे सर्विस सेंटर ले जाया जाएगा. मैकेनिक को बुलाने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999955 पर कॉल कर सकते हैं.

नेशनल हाइवे पर यात्रा के समय, अगर कोई बीमार पड़ जाता है, तो आप इसके लिए एंबुलेंस के लिए भी मदद मांग सकते हैं. अगर हल्की-फुल्की मेडिकल की जरूरत पड़ती है, तो फर्स्ट एड दी जाएगी, वरना एम्बुलेंस मरीज को पास के हॉस्पिटल पहुंचा देगी. एंबुलेंस की मदद के लिए आप 8577051000 और 7237999911 नंबर्स डायल कर सकते हैं और फ्री एंबुलेंस सुविधा ले सकते हैं.

24 घंटे काम करते हैं ये दो नंबर्स

किसी भी तरह की समस्‍या में फंसने पर नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर बात करके भी मदद मांग सकते हैं. ये नंबर्स NHAI के कॉलसेंटर के हैं और 24 घंटे काम करते हैं. यहां आपके कॉल को एग्जीक्यूटिव उठाएगा, उससे आप किसी भी तरह की मदद का आग्रह कर सकते