भारत में Mpox के नए स्ट्रेन Clade 1b ने ली एंट्री, इस राज्य में मिला पहला केस...WHO बता चुका है खतरनाक
भारत में Mpox क्लेड 1b स्ट्रेन का ये पहला मामला है, जबकि Mpox का ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया था. लेकिन वो मामला 'क्लेड-2' स्ट्रेन का था.
भारत में Mpox के खतरनाक वेरिएंट Clade 1b ने एंट्री ले ली है. इसका पहला मामला केरल के मल्लपुरम जिले में सामने आया है. यहां 38 वर्षीय शख्स में Mpox Clade 1b के लक्षण देखने को मिले थे, जो हाल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था. संदेह होने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी अब पुष्टि हो गई है. फिलहाल रोगी की हालत स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि भारत में Mpox क्लेड 1b स्ट्रेन का ये पहला मामला है, जबकि Mpox का ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया था. यहां हरियाणा के हिसार निवासी 26 वर्षीय एक व्यक्ति पश्चिमी अफ्रीकी 'क्लेड-2' स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था.
WHO घोषित कर चुका है हेल्थ इमरजेंसी
भारत में Mpox क्लेड 1b के मरीज में बुखार और चिकनपॉक्स जैसी चकत्तियां देखने को मिली थीं जिसके बाद डॉक्टरों को उस पर संदेह हुआ और मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. केरल में Mpox क्लेड 1b का मामला सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है. इसका कारण है कि ये वही स्ट्रेन है जो मौजूदा समय में अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस को गंभीरता से लेते हुए पिछले महीने ही इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.
अब तक हो चुकी हैं 223 मौतें
Mpox क्लेड 1b तेजी से फैलता है. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पड़ोसी देशों में यह वायरस एक बड़ा संकट बना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 1 जनवरी 2022 से अब तक 121 सदस्य देशों में Mpox के मामले दर्ज किए गए हैं. दुनियाभर में 102,997 मामलों की पुष्टि की गई है. इनके अलावा 223 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इसी साल अकेले जुलाई महीने में एमपॉक्स की वजह से 1,425 केस और छह मौतें हुई हैं. फिलहाल केरल में मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं. इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विदेश से लौटने वालों एवं अन्य लोगों से लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने और जल्द से जल्द उपचार कराने की अपील की है.