​NEET 2023 Registration Window Reopens: नीट यूजी 2023 एग्जाम के लिए पंजीकरण करने के लिए डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया. अब उम्मीदवार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी एवं मेडिकल दाखिला परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जानें नोटिफिकेशन में क्या कहा गया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों से एनईईटी (यूजी) - 2023 के लिए आवेदन करने के लिए फिर से पंजीकरण विंडो खोलने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके. ऐसे में एक बार फिर रजिस्ट्रेशन विंडो को खोला जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET UG 2023 Registration: जरूरी तारीख और समय इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है. इस प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 (NEET UG) 2023 का आयोजन 7 मई 2023  को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक किया जाना था. परीक्षा 499 शहरों में पेन व पेपर मोड में आयोजित होगी. नीट (यूजी)- 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 11 अप्रैल आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 13 अप्रैल रात्रि 11:30 बजे तक आवेदन शुल्क प्राप्त करने की आखिरी तारीख: 13 अप्रैल रात्रि 11:59 बजे तक NEET UG 2023 Registration: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को होगा. एग्जाम सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक. यह पेपर तीन घंटे बीस मिनट का होगा. NEET UG 2023 Registration: इन 13 भाषाओं में होगी परीक्षा NEET (UG) 2023 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. NEET UG 2023 Registration: ये है Neet Syllabus नीट यूजी 2023 पाठ्यक्रम में तीन विषय - भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान शामिल हैं. NEET UG 2023 एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय होंगे. NEET UG 2023 Registration: रजिस्ट्रेशन देना होगा इतना शुल्क नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1600 रुपये देने होंगे. ओबीसी-एनसीएल को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. देश के बाहर के कैंडिडेट्स 9500 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी देनी होगी. NEET UG 2023 Registration: आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान नीट 2023 के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड के रूप में एड्रेस प्रूफ (प्रेजेंट और परमानेंट), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आईडी वगैरह जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में जरूर अटैच करें.  अगर प्रेजेंट और परमानेंट एड्रेस सेम है तो दोनों डॉक्यूमेंट्स को मर्ज करके सिंगल फाइल के रूप में अपलोड करें, NEET UG 2023 Registration: फोन नंबर चुनकर डालें एनटीए के जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि अपने फॉर्म में अपने माता-पिता या गार्जियन का मोबाइल नंबर ही फॉर्म में भरें और ईमेल एड्रेस डालते समय भी सही से चेक करें. केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर ही जरूरी इंफॉर्मेशन भेजी जाएगी. NEET UG 2023 Registration: ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नीट यूजी एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक जानकारी और अपने संपर्क विवरण दर्ज करें.
  • अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और कक्षा 10वीं और 12वीं के दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • नीट यूजी 2023 परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म जमा करते हुए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.