Chandrayaan 3 जश्न में डूबा पूरा भारत, कहीं फोड़े गए पटाखे तो कहीं बांटी गईं मिठाइयां
Chandrayaan 3 Nationwide Celebration: चांद ने साउथ पोल में सॉफ्ट लैंडिंग करके भारत में इतिहास रच दिया है. इसी के बाद से पूरे देश में उत्साह और जश्न का मौहाल है.
Chandrayaan 3 Nationwide Celebration: देश-दुनिया में चंद्रयान 3 के सक्सेसफुल लैंड होने की खुशी मनाई जा रही है. कहीं पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो कहीं पर मिठाइयां बांटी जा रही है. वहीं कहीं पर 'वंदे मातरम' के नारे लग रहे हैं तो कहीं पर 'भारत माता की जय'. ऐसा हो भी क्यों न. इस पल को हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. चांद ने साउथ पोल में सॉफ्ट लैंडिंग करके भारत में इतिहास रच दिया है. इसी के बाद से पूरे देश में उत्साह और जश्न का मौहाल है.
ISRO ऑफिस और PM Modi ने जताई खुशी
चांद की सतह पर जैसी ही लैंडर ने सफल लैंडिंग की उसी के तुरंत बाद ISRO के ऑफिस में तालियां बजनी शुरू हो गईं. इसी के साथ वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा लहराकर खुशी जाहिर की.
झूमने लगे देशवासी
दिल्ली सहित पूरा देश Chandrayaan 3 की सफलता की खुशी मना रहा है. दिल्ली में सफलता के बाद कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनाया गया.
साथ ही गुजरात के सूरत में स्कूल के छात्र-छात्राओं चंद्रयान 3 की सफलता को देखते ही झूमने लगे.
जवानों ने भी गाकर जाहिर की खुशी
जम्मू कश्मीर में भी CRPF के जवानों ने चंद्रयान 3 की सक्सेसफुल लैंडिंग के बाद गाना गाकर खुशी जाहिर की. सभी जवानों ने 'Chak de India' पर गाना गाया. साथ ही 'Bharat Mata Ki Jai' के नारे लगाए.
ISRO को NASA की बधाई
इसरो के लूनर मिशन के सफल होने पर नासा चीफ Bill Nelson ने बधाई देते हुए कहा, "चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग पर इसरो को बधाई और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला चौथा देश बनने पर भारत को बधाई. हमें इस मिशन में आपका भागीदार बनकर खुशी हो रही है."
पीएम मोदी ने की इसरो चीफ से फोन पर बात
चंद्रयान-3 की सफलता के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ISRO चीफ एस सोमनाथ को फोन कर बधाई दी.