NMC New Guidelines For MBBS: नीट 2023 का रिजल्ट आने से पहले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(NMC) ने एमबीबीएस कोर्स के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के जारी नए नियमों के अनुसार, अब छात्रों को फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ 4 मौके दिए जाएंगे. इसके साथ ही एमबीबीएस करने वाले छात्रों को प्रवेश की तारीख से नौ साल के भीतर पाठ्यक्रम पूरा करना होगा.

ये रहा जारी नोटिफिकेशन -https://www.nmc.org.in/MCIRest/open/getDocument?path=/Documents/Public/Portal/LatestNews/GMER2023_compressed.pdf फर्स्ट ईयर के छात्रों को मिलेंगे सिर्फ 4 मौके राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने कहा कि NEET-UG योग्यता के आधार पर देश के सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक कॉमन काउंसलिंग होगी. एनएमसी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एमबीबीएस के लिए छात्रों को फर्स्ट ईयर के लिए चार से ज्यादा प्रयासों की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी छात्र को पाठ्यक्रम में प्रवेश की तारीख से नौ साल बाद स्नातक मेडिकल कोर्स जारी रखने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोग ने ये भी कहा कि  सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए एक ही काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. मेडिकल इंटर्नशिप है अनिवार्य राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने अब मेडिकल छात्रों के लिए रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अनुसार, रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप विनियम, 2021 के अनुसार ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम में एडमिशन लिए स्टूडेंट्स का कोर्स तब तक पूरा नहीं माना जाएगा, जब तक कि वह अपनी रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप पूरी नहीं कर लेता. जल्द जारी होगा नीट का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. इस परीक्षा को 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दिया था. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इन वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना रिजल्ट nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर देख सकते है. नीट के रिजल्ट के साथ फाइनल एनटीए नीट रिजल्ट आंसर की (NTA NEET Result Answer Key) और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. यह परीक्षा इस साल 17 जुलाई को आयोजित की गई थी.