National Girl Child Day History: देश-दुनिया में आज भी तमाम जगहों पर लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव किया जाता है. बेटियों को उनके तमाम अधिकारों से वंचित रखा जाता है. समाज में इन स्थितियों को दूर करने और बेटियों को उनके सम्‍मान और अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day 2024) मनाया जाता है. हालांकि भारत में इस दिन का इतिहास इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास, थीम और इस दिन से जुड़ी अन्‍य जानकारी.

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. दरअसल इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जनवरी 1966 को शपथ ली थी और महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण लोगों के सामने पेश किया था. तब देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं. इसलिए राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर 24 जनवरी के दिन को चुना गया और साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई. तब से ये दिन हर साल 24 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाता है.

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का मकसद 

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का मकसद समाज में बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को दूर करना और उन्‍हें बराबरी का दर्जा दिलाना है. ये दिन बेटियों को उनकी शक्ति, सामर्थ्‍य के साथ उन्‍हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने का दिन है. बेटियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने के लिए भारत सरकार भी तमाम प्रयास कर रही है. इसके लिए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, सुकन्‍या समृद्धि योजना, महिला सम्‍मान बचत पत्र जैसी तमाम योजनाएं चलाती है. इसके अलावा तमाम राज्‍यों में भी बेटियों के लिए कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाई जा रही हैं.

इन संदेशों के जरिए बेटियों को दें राष्‍ट्रीय बालिका दिवस की बधाई

1. कौन तुम्हें कहता है अबला,

दबी राख चिंगारी हों,

ममता की जीवंत मूरत हो,

भारत की तुम बेटी हो,

दुर्गा जैसा शौर्य है तुझमें,

तुम वीरों की माता हो,

इतिहास बने वह गाथा हो,

कौन तुम्हें कहता है अबला,

दबी राख चिंगारी हो.

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

2. बेटी बोझ नहीं सम्मान है,

बेटी गीता और कुरान है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है,

बेटी मां-बाप की जान है.

Happy National Girl Child Day

3. जीने का उसको भी अधिकार,

चाहिए उसे थोडा सा प्यार,

जन्म से पहले न उसे मारो,

कभी तो अपने मन में विचारो,

शायद वही बन जाए सहारा,

डूबते को मिल जाए किनारा.

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

4. दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,

मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे!

5. दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,

जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी ही आई है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!