National Girl Child Day: बेटी के बचपन से उसकी शादी तक...ये सरकारी स्कीम देती है रिटर्न की गारंटी, मतलब फुल पैसा वसूल
National Girl Child Day: इस योजना से जुड़ने पर माता-पिता को अपनी बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए खर्च उठाने में मदद मिलती है.
National Girl Child Day: बढ़ते खर्चों को देखते हुए अगर आप अभी से अपनी बेटी के भविष्य की प्लानिंग करेंगे (Financial Planning), तो बेहतर होगा. बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस स्कीम की शुरुआत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के अंतर्गत शुरू की गई थी. इस योजना से जुड़ने पर माता-पिता को अपनी बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए खर्च उठाने में मदद मिलती है.
इस योजना में मिलती है TAX छूट
इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करने पर टैक्स (Tax Benefit) में भी छूट मिलती है. मतलब ये कि सालाना अगर आप 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो उस पर आप टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा, स्कीम में मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है. हर फाइनेंशियल ईयर (Financial year) यानी 31 मार्च तक सुकन्या स्कीम में निवेश करने पर आप फाइनेंशियल ईयर के लिए टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस समय में अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब ओपन करा सकते हैं अकाउंट
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 से कम है, तो आप कभी भी सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं. ये अकाउंट 250 रुपए के मिनिमम बैलेंस पर खोला जा सकता है. पहले इसके लिए 1000 रुपए जमा करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप किसी भी फाइनेंशियल ईयर में सुकन्या समृद्धि स्कीम में 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं.
बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता
अपनी बेटी के लिए आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपन करा सकते हैं. अकाउंट ओपन कराने से लेकर 18 साल या फिर 21 साल तक इसे चालू रखा जा सकता है. इसके बाद आप अपनी बेटी के हायर एजुकेशन के लिए इस अकाउंट में से 50% तक का पैसा निकाल सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट
- माता-पिता/अभिभावक का पहचान पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत
- इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए ही निवेश कर सकते हैं.
- 18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है
- यह खाता एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए खोला जा सकता है. बशर्ते जुड़वां/ट्रिपल बच्चियों के जन्म के मामले में दो से अधिक खाते खोले जा सकते हैं.
- किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये प्रारंभिक जमा के साथ खाता खोला जा सकता है.
- एक वित्त वर्ष में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की एकमुश्त या किस्त खाते में जमा की जा सकती है. जमा की जाने वाली राशि 50 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए.
- खाता खोलने की तारीख से अधिकतम 15 वर्ष पूरे होने तक इसमें राशि जमा की जा सकती है.
- अगर न्यूनतम 250 रुपये एक वित्तीय वर्ष में एक खाते में जमा नहीं किया जाता है, खाते को डिफॉल्ट खाते में माना जाएगा.
- ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा.
01:58 PM IST