Nag Panchami 2023: आज देशभर में मनाया जा रहा नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इस दिन क्या नहीं करना चाहिए
Nag Panchami 2023: आज देशभर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
Nag Panchami 2023: आज देश भर में नाग पंचमी को पर्व मनाया जा रहा है. इस साल नाग पंचमी सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जा रहा है. इन दिन को लेकर मान्यता है कि पूरे विधि विधान से इस दिन पूजा करने से आपकी कुंडली के कालसर्प दोष और राहु केतु दोष दूर हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
Nag Panchami 2023: क्यों इस बार खास है ये पर्व इस बार नाग पंचमी बेहद खास है क्योंकि इस बार सावन महीने का आठवां सोमवार भी होगा. सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन पड़ रहा है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है. Nag Panchami 2023: ये है शुभ मुहूर्त ऐसे में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 53 मिनट से सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित किया गया है. Nag Panchami 2023: नाग पंचमी का महत्व नाग पंचमी के दिन नागों के देवता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से सांपों से आपके परिवार की रक्षा होगी. इसके साथ ही आपकी कुंडली के दोष दूर हो जाएंगे. इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करता है तो उसके कुंडली के सर्प दोष खत्म हो जाएंगे. Nag Panchami 2023: कैसे की जाती है पूजा नाग पंचमी के दिन सांप को दूध अर्पित किया जाती है. Nag Panchami 2023: तो चलिए जानते हैं क्या है पूजा विधि इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाई जाती है. हल्दी, रोली, चावल, कच्चा दूध, फूल और जल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग देवता को प्रसाद के रुप में लावा चढ़ाया जाता है. Nag Panchami 2023: इस दिन क्या न करें इस दिन भूल कर भी नाग देवता को परेशान न करें. ऐसा करने से आपको कालसर्प दोष लग सकता है. इस दिन किसी अकेले नाग की पूजा न करें. नागों की पूजा शिव को मानकर करनी चाहिए. सांपों को दूध पिलाना खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही नाग पंचमी पर नुकीली और धारदार वस्तुओं के इस्तेमाल को लेकर मनाही है. वहीं ऐसा कहा जाता है कि इस दिन खेतों में खुदाई नहीं करनी चाहिए.