MS Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बावजूद वे अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी सिर्फ क्रिकेट में ही धमाल नहीं करते, बल्कि वो बिजनेस की पिच पर भी हिट हैं. MS Dhoni की गिनती अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. वे झारखंड के सबसे बड़े टैक्‍सपेयर हैं. इस बात का खुलासा खुद इनकम टैक्‍स विभाग कर चुका है. 7 जुलाई 1981 में जन्‍में धोनी आज अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. आइए आपको बताते हैं धोनी के जीवन से जुड़ी खास बातें.

क्रिकेट में एंट्री के बाद से हैं सबसे बड़े टैक्‍सपेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY23 में धोनी ने कुल 38 करोड़ रुपए जमा किए हैं. इससे पहले भी धोनी ने आयकर विभाग को टैक्‍स के तौर पर इतनी ही रकम का भुगतान किया था. इससे ये तो साफ होता है कि रिटायरमेंट के बाद भी उनकी इनकम में खास असर नहीं पड़ा है. ऐसा नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी पहली बार सबसे बड़े टैक्‍सपेयर बने हैं, इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री के बाद से महेंद्र सिंह धोनी लगातार झारखंड के सबसे बड़े आयकर दाता बने हुए हैं. 2019-20 में उन्होंने 28 करोड़, 2018-19 में भी लगभग इतनी ही राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी. 2017-18 में 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था. यही वजह है कि धोनी  'रांची के राजकुमार' कहलाते हैं.

कहां से होती है धोनी की कमाई

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बावजूद एमएस धोनी की ब्रांड वैल्‍यू आज भी कम नहीं हुई है. यही वजह है कि वो मशहूर ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं. इसके जरिए उनकी अच्‍छी खासी कमाई होती है. इसके अलावा धोनी की अपनी एक एंटरटेनमेंट कंपनी है. एमएस धोनी ने कई कंपनियों में निवेश किया है. अभी तक आईपीएल भी उनकी आमदनी का जरिया था, हालांकि क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से भी उन्होंने इस साल विदाई का ऐलान कर दिया है.

इन कंपनियों में किया है निवेश

बिजनेस के लिहाज से एमएस धोनी ने कई कंपनियों में निवेश किया है. इसमें स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाता बुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिर्ंग में भी उन्होंने निवेश किया है. रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फार्मिंग करवाते हैं.