Happy Mother's day 2023: Google ने अनोखे अंदाज में मांओं को दी बधाई, मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते को लेकर बनाया खास डूडल
Mother's Day 2023: Happy Mother's day 2023: मदर्स डे के मौके पर गूगल ने काफी अनोखे अंदाज में खास डूडल बनाया है. इस डूडल में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है.
Happy Mother's day 2023: मदर्स डे के मौके पर गूगल ने काफी अनोखे अंदाज में खास डूडल बनाया है. इस डूडल में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है. यह दिन माताओं को समर्पित है.
10 एनिमेटेड पिक्चर्स का सेट किया तैयार हर साल मदर्स डे के मौके पर गूगल एक खास डूडल बनाता है. इस बार इस मौके पर गूगल ने मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते को एनिमल फैमिली के जरिए दिखाया है. इस बार गूगल ने डूडल के तौर पर 10 एनिमेटेड पिक्चर्स का सेट तैयार किया है. जिसमें पानी में रहने वाले जानवरों को भी दिखाया गया है. दुनिया में बच्चे को लाने से लेकर उसे पालने-पोसने और बच्चे को बड़ा करने में मां का किरदार अहम होता है. इस डूडल के जरिए उनके खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. डूडल ने 10 स्लाइड में दिखाया खूबसूरत रिश्ता मदर्स डे के मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए 10 स्लाइड में मां और बच्चे के खूबसूरत रिश्ते को बताया गया है. हर स्लाइड में एनिमल फैमिली की खास फोटो दिखाई दी गई है. कहीं एनिमेटेड मुर्गी को उसके अंडों के साथ दिखाया गया है. इसी तरह दूसरे पिक्चर में मुर्गी की पूरी फैमिली नजर आ रही है. गूगल के तीसरे डूडल स्लाइड में पानी में रहने वाले ऑक्टोपस को उसके बच्चों के साथ दिखाया है. डूडल के अगले डूडल में दिखाया गया है कि एक शेरनी अपने बच्चे को लेकर गोद में बैठी है. हर खास मौके पर गूगल बनाता है डूडल गूगल हर खास मौके पर अपना डूडल चेंज कर आभार व्यक्त करता है, कभी किसी खास महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करता है तो कभी खास दिन पर कोई स्लोगन दिखाता है.