Mother's Day पर सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, माओं की सबसे बड़ी चिंता बना बच्चों का बढ़ता स्क्रीन टाइम
Mothers Day Report: मदर्स डे के मौके पर बाजार अनुसंधान कंपनी टेकआर्क द्वारा मदर्स डे पर भारतीय माओं पर जारी रिपोर्ट में खुलासा कया है कि बच्चों के स्क्रीन टाइम को लेकर 89 प्रतिशत भारतीय मां चिंता करती हैं.
Mothers Day Report: बच्चों के स्क्रीन टाइम (मोबाइल, टेलीविजन, टैब, लैपटॉप आदि देखने की अवधि) को लेकर 89 प्रतिशत भारतीय मां चिंता करती हैं. रविवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. बाजार अनुसंधान कंपनी टेकआर्क द्वारा मदर्स डे पर जारी इस रिपोर्ट के लिए 600 ऐसी कामकाजी मांओं के बीच सर्वेक्षण कराया गया जिनका कम से कम एक बच्चा तीसरी से 10वीं कक्षा में पढ़ता हो. इसमें महिलाओं से डिजिटल इकोसिस्टम में उनकी चिंताओं, चुनौतियों, रुचि और पसंदों के बारे में पूछा गया था.
Mother's Day Report: स्क्रीन टाइम बढ़ने से प्रभावित होती है बच्चों की पढ़ाई, इन मामलों में सबसे ज्यादा चिंता
सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है,'मांओं का मानना है कि स्क्रीन टाइम बढ़ने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और उनके मानसिक तथा सामाजिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.' रिपोर्ट में कहा गया है कि मांओं की सबसे बड़ी चिंताओं में निजता (81 प्रतिशत), अनुचित कंटेंट (72 प्रतिशत), टीनएज इंफ्लुएंसर (45 प्रतिशत) और डीप फेक (26 प्रतिशत) सबसे ऊपर हैं. उनका मानना है भविष्य में डीप फेक और जेन एआई अभिभावकों के लिए और बड़ी चिंता बनेगी.
Mother's Day Report: माओं की सबसे बड़ी चिंता वीआर हेजसेट, 51 से 85 खरीददारी होती है ऑनलाइन
डिवाइसों की बात करें तो भविष्य के लिए सबसे बड़ी चिंता वीआर हेडसेट है, खासकर एप्पल विजन प्रो की लॉन्चिंग के बाद.
हालांकि मांओं ने यह भी स्वीकार किया कि पांच साल पहले कि तुलना में आज डिजिटल दुनिया बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी और प्रासंगिक है. रिपोर्ट के अनुसार, 60 प्रतिशत से ज्यादा मां अपने बच्चों के लिए चीजें खरीदने में खर्च की गई राशि का 51-85 प्रतिशत ऑनलाइन खरीददारी पर खर्च करती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्वे के दौरान पता चला है कि 20 प्रतिशत डिजिटल सेवी महिलाओं के मामले में ऑनलाइन खरीददारी का ये आंकड़ा 85 प्रतिशत से भी ज्यादा है. महिलाएं अपने बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खरीददारी अमेजन पर, खानों के ऑर्डर स्विगी पर और मनोरंजन पैकेज डिजनी हॉटस्टार पर लेती हैं.
04:39 PM IST