Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी 2023 को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर (Ernest N. Morial Convention Center) में होगा. इस साल भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai, Inida) कर रही हैं. इस साल की विनर को मिस यूनिवर्स  (2021) हरनाज कौर संधू (70th Miss Universe Harnaaz Sandhu) ताज पहनाएंगी. हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की करीब 90 महिलाएं भाग लेंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

कई खिताब जीत चुकी हैं दिविता मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ‘सोने की चिड़िया’ बनकर पहुंचीं.  दिविता की गोल्डन ड्रेस पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिविता राय इससे पहले भी एक खिताब अपने नाम कर चुकी है. वह LIVA Miss Diva Universe 2022 की विनर थीं. दिविता राय कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1999 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से की थी. वह पेशे से आर्किटेक्ट हैं. उनके पिता का नाम दिलीप राय है और उनके पिता के ट्रांसफर अलग-अलग शहरों में होते थे, इसलिए दिविता देश के कई शहरों में रही हैं. ​ड्रेस से दिखाई भारत की ताकत इस गोल्डन ड्रेस को डिजाइनर ने नेशनल कॉस्ट्यूम बताते हुए कहा कि इंडिया को गोल्डन बर्ड के नाम से जाना जाता है और उसे ही उनकी ड्रेस रिप्रेजेंट कर रही थी. हमारे रिच कल्चरल हेरिटेज को दर्शाती इस आउटफिट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. दिविता के इस आउटफिट में विंग्स को जोड़ने के पीछे डिजाइनर अभिषेक ने बताया कि वो पंख पोषण और देखभाल की शक्ति को दर्शाते हैं, जिसे भारत ने दुनिया के नागरिकों के लिए मुश्किल समय में दिखाया है और देखभाल भी की है और हम हमेशा 'वन वर्ल्ड वन फैमिली' की धारणा के साथ खड़े रहे हैं. दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. कब होगा विनर का ऐलान? 2023 मिस यूनिवर्स 14 जनवरी की रात 8 बजे शुरू होगा.लेकिन भारत में ये 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे देखने को मिलेगा. इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट Voot पर होगा. इसके अलावा JKN18 channel के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है. इस ग्रैंड इवेंट को पिछले पांच सालों से Steve Harvey होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार  इस इवेंट को पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Jeannie Mai Jenkins होस्ट करेंगी. आप भी कर सकते हैं वोट जो लोग अपनी पसंद की कंटेस्टेंट को मिस यूनिवर्स बनते देखना चाहते हैं वह Miss Universe app अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां वोट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा गूगल पर vote.missuniverse.com सर्च कर वोट कर सकते हैं.