विदेश जाने का सपना काफी लोगों का होता है. चूंकि थाइलैंड भारत के नजदीक है, इसलिए तमाम लोग यहां की इच्‍छा रखते हैं. लेकिन अगर आपकी ये इच्‍छा पूरी नहीं हो पाई है, तो निराश न हों. हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत की उस जगह के बारे में जिसे 'मिनी थाइलैंड' के नाम से जाना जाता है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि अगर आप एक बार यहां चले गए तो आपको इस जगह से प्‍यार हो जाएगा और बार-बार यहां आने का मन करेगा.

'मिनी थाइलैंड' के नाम से मशहूर है ये जगह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं जीभी की, जो तीर्थन घाटी में स्थित है. घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. यहां पर एक जगह है, जो हूबहू थाईलैंड के आइलैंड के जैसे दिखती है. इस जगह को 'मिनी थाइलैंड' कहा जाता है. यहां पर नदी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है, जिसे देखकर आपको पूरी थाईलैंड वाली फील आएगी. झोपड़ी के आकार के दो विशाल शिलाखंड इस जगह का आकर्षण हैं.

जीभी में घूमने लायक जगह

जालोरी पास-  अगर आपने बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' देखी है, तो आप इस जगह को पहचानते होंगे. दीपिका और रणबीर ट्रैकिंग करते हुए इसी जगह से गुजरते हैं. समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास शोजा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

जीभी वॉटरफॉल- जीभी में एक खूबसूरत वॉटरफॉल भी है. इस झरने को बहुत कम लोगों ने देखा होगा क्‍योंकि ये जंगल के अंदर छिपा हुआ है. यहां एक छोटा लकड़ी का पुल भी है, जो पहाड़ों से निकलने वाली जलधारा के दो किनारों को जोड़ता है. अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो प्रकृति के बीच ये जगह परफेक्‍ट है.

चेहनी कोठी-  17वीं शताब्दी में राजा धाधू द्वारा निर्मित ये टावर काफी बड़ा है. इस ऐतिहासिक टॉवर को  लकड़ी और पत्थर के तख्तों से बनाया गया है. पास में ही एक छोटी सी अस्थायी झोपड़ी है, जिसमें गरमागरम चाय और मैगी का मजा आप ले सकते हैं. 

इन सबके अलावा जीभी में आप कैम्पिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.

कैसे पहुंचें जीभी

अगर आप जीभी घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप शिमला या कुल्‍लू होते हुए जीभी तक पहुंच सकते हैं. जीभी का पास का हवाई अड्डा कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डा है, यहां से आपको जीभी के लिए बसें, टैक्‍सी वगैरह मिल जाएंगी. आप चाहें तो रेल मार्ग से शिमला पहुंचें, उसके बाद वहां से जीभी की यात्रा तय कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की कार से भी सीधे जीभी तक जा सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें