कर्नाटक की वीणा से दिल्ली की शहनाई तक, प्राण प्रतिष्ठा में इन राज्यों के वाद्य यंत्रों से गूजेंगी 'मंगल ध्वनि'
Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इस खास कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा.
Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इसको लेकर अयोध्या पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. पूरी अयोध्या को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. आज दोपहर 12.29 बजे होने प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है. इस खास कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा.
इसमें 50 से अधिक म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट आर्टिस्ट शामिल होंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है.
यह भव्य संगीत कार्यक्रम हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक है, जो प्रभु श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करता है.
यहां देख सकते हैं लाइव
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़ (DD News) और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेल्कास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4k तकनीक में किया जाएगा. कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा. कितना बड़ा है राम मंदिर? राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है. ये मंदिर 3 मंजिल का होगा. मंदिर का परिसर कुल 57 एकड़ का है, जिसमें से 10 एकड़ में मंदिर बनाया गया है. मंदिर की लंबाई 360 फीट, चौड़ाई 235 फीट, ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर में 5 मंडप, 318 खंभे हैं. एक खंभा 14.6 फीट का है. मंदिर का काम करीब 55% तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम साल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर यानी गर्भग्रह तैयार हो चुका है. पहली मंजिल भी 80% बन चुकी है.