टेक्नोलॉजी ने जहां हमारी जिंदगी को आसान बनाया है. लेकिन उत्तर प्रदेश की एक 13 साल की बच्ची ने साबित कर दिया कि इसकी मदद से हम जान भी बचा सकते हैं.यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची ने एलेक्सा डिवाइस की मदद से न सिर्फ अपने घर से बंदर को भगाया बल्कि अपनी सूझ-बूझ से 15 महीने की बच्ची को भी बचाया. बच्ची के कॉमन सेंस से इंप्रेस होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में बच्ची को नौकरी ऑफर की है.

आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'लड़की ने दिखाई नेतृत्व की पूरी क्षमता', दिया नौकरी का ऑफर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा, 'हमारे युग का मुख्य सवाल यह है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक. इस युवा लड़की की कहानी यह दिलासा देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी. उसकी त्वरित सोच असाधारण थी. लड़की ने पूरी तरह से अप्रत्याशित दुनिया में नेतृत्व की क्षमता दिखाई है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद,अगर वह कभी कॉर्पोरेट जगत में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे.'

क्या है पूरा मामला  

ANI से बातचीत में बस्ती जिले की रहने वाली 13 साल की बच्ची निकिता ने बताया कि वह अपनी 15 महीने की भतीजी के साथ खेल रही थी. उसके घर में कुछ मेहमान आए थे, जो गेट को खुला छोड़ गए. इस दौरान एक बंदर उनके घर के किचन में घुस गया. बंदर बर्तन उठाकर फेंकने लगा. ऐसे में सभी घबरा गए. बंदर ने जैसे ही उनके पास आने की कोशिश की तो निकिता की नजर फ्रिज के ऊपर रखे एलेक्सा डिवाइस पर पड़ी. निकिता ने एलेक्सा को जोर से कुत्ते के भौंकने की आवाज निकालने के निर्देश दिए. 

एलेक्सा डिवाइस ने जैसे ही कुत्ते की भौंकने की आवाज निकाली. रणनीति काम कर गई और बंदर डरकर भाग गया.लड़की ने सफलतापूर्वक खुद को और अपनी बहन को बचा लिया.