MahaShivRatri 2023 Isha Foundation: कोयंबटूर के प्रसिद्ध आदियोगी स्थल पर आज महाशिवरात्रि पर बड़ा आयोजन हो रहा है. आध्यात्मिक गुरु सदगुरू जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि 2023 समारोह में आज 18 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू की तमिलनाडु की यह पहली यात्रा होगी. ईशा फाउंडेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोयंबटूर में बड़े समारोह में राष्ट्रपति की शिरकत को सुगम बनाने के लिये खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

कब शुरू होगा खास महाशिवरात्रि आयोजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशा योग केंद्र पर यह समारोह 18 फरवरी को शाम 6 बजे शुरू होगा और सुबह 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान सदगुरू जग्गी वासुदेव उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू भी उनके साथ रहेंगी. इस आयोजन में हर किसी की उपस्थिति का स्वागत होगा. इस आयोजन को "महाशिवरात्रि- एक रात शिव के साथ" नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023 Vrat: महाशिवरात्रि पर व्रत रखा है तो भूलकर भी न खाएं ये चीजें, खाने में शामिल करें ये फूड आइटम

कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग (MahaShivRatri 2023 Sadhguru Shivratri Live)

महाशिवरात्रि समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग आनलाइन माध्यम से 16 भाषाओं में की जाएगी. इस लाइव स्ट्रीमिंग को आप sadhguru.co/msr पर देख सकेंगे. फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं- https://isha.sadhguru.org/mahashivratri/live-webstream/ इसके अलावा YouTube, Facebook, Instagram पर सद्गुरु के चैनलों और Sadhguru App पर भी इसका प्रसारण होगा. इसके अलावा अंग्रेजी, तमिल, हिन्दी, तेलुगू,कन्नड़, मराठी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में टीवी पर भी इसका प्रसारण होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें