Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Voting: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, वहीं झारखंड की भी दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग (Voting for Jharkhand Second Phase Assembly Elections) आज हो रही है. आज झारखंड में 81 सीटों में से बकाया 38 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम को 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. मतलब 23 नवंबर को ये साफ हो जाएगा कि दोनों राज्‍यों में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है.

महाराष्‍ट्र का चुनाव पर सबकी निगाहें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाराष्‍ट्र के चुनाव इस बार काफी दिलचस्‍प होने वाला है. देशभर की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं. मौजूदा समय में महाराष्‍ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की सरकार है. इसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (पवार गुट) शामिल हैं. गठबंधन को महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘माझी लाडकी बहिण’ जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं की बदौलत सत्ता में बने रहने की उम्मीद है. 

वहीं दूसरी ओर इस बार के चुनाव में शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि महाराष्‍ट्र के वोटर्स मौजूदा सरकार पर दोबारा भरोसा जताएंगे या इस बार शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलता है.

झारखंड की इन 38 सीटों के लिए वोटिंग आज

वहीं झारखंड की बात करें तो यहां आज कुल 81 सीटों में से बची हुई 38 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को जनता का फैसला सबके सामने आ जाएगा.

पीएम मोदी ने की अपील

महाराष्‍ट्र और झारखंड में वोटिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- 'आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.' वहीं झारखंड चुनाव को लेकर लिखा- 'झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.’