Chandra Grahan 2022: आपके शहर में कितने बजे दिखाई देगा चंद्र ग्रहण, कहां और कैसे देख पाएंगे? जानें टाइमिंग
Chandra Grahan 2022 Date and Time in India 8 November Delhi, UP, Lucknow, Varanasi, Agra, Delhi, Patna, Kolkata, Hyderabad, Assam: चंद्र ग्रहण, जिसे अंग्रेजी में लूनर इक्लिप्स (Lunar eclipse) कहते हैं. साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने जा रहा है. काफी साल में कम ही संयोग ऐसे होते हैं, एक ही महीने के अंदर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ जाएं. ये चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. मतलब इसका असर भी यहां होगा.
चंद्र ग्रहण की शुरुआत चंद्रोदय के साथ ही हो जाएगी. लेकिन, इस घटना को लोग एक निर्धारित वक्त पर ही देख पाएंगे. (फोटो: ज़ी बिज़नेस)
चंद्र ग्रहण की शुरुआत चंद्रोदय के साथ ही हो जाएगी. लेकिन, इस घटना को लोग एक निर्धारित वक्त पर ही देख पाएंगे. (फोटो: ज़ी बिज़नेस)
Chandra Grahan 2022 Date and Time in UP, Lucknow, Varanasi, Agra, Delhi, Patna, Kolkata, Hyderabad, Assam: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. चंद्र ग्रहण को लेकर काफी दिनों से चर्चा है. लेकिन, ऐसे किसी इवेंट के होने पर इसकी टाइमिंग को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन होती है. सूर्य ग्रहण के बाद अब चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ये खगौलिए घटना काफी अहम होती है. चंद्र ग्रहण को भारत के अलग-अलग इलाकों में देखा जा सकता है. किस शहर में कब दिखाई देगा और कितने बजे दिखाई देगा ये जानना जरूरी है. आपको ये भी जानना चाहिए इसे देखना कैसे है और इस दौरान लगने वाला सूतक की टाइमिंग क्या है?
भारत में कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022 Timing In India)
पहले समझते हैं चंद्र ग्रहण क्यों लगता है. दरअसल, ऑर्बिट में जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी (Earth) आती है तो चांद को ढ़कने लगती है. पृथ्वी के बीच में आने की वजह से चंद्र ग्रहण लगता है. ज्योतिष की नजर से देखें तो ये चंद्र ग्रहण मेष राशि में होगा. मतलब जिस वक्त ग्रहण है उस वक्त चांद मेष राशि में प्रवेश करेगा. भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर 2:40 बजे से होगी. इस दौरान से ये आंशिक होगा और पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर 3:47 बजे से शुरू होगा. लेकिन, भारत में इसे शाम 5 बजकर 20 मिनट पर देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण के खत्म होने का समय शाम 6 बजकर 18 मिनट रहेगा. मतलब एक घंटे के लिए सूर्य और चंद्र के बीच पृथ्वी होगी. इस दौरान आपको चांद के आगे से गुजरती पृथ्वी दिखाई देगी. हालांकि, इसकी विजिबिलिटी इतनी नहीं होती कि इसे खुली आंखों से देखा जाए.
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण का अद्भुत नजारा (Chandra Grahan visibility in India)
जरूरी नहीं है कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देश के हर राज्य में दिखाई दे. बादलों के कारण कई राज्यों में इसकी न दिखने की संभावना रहती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चंद्र ग्रहण जिस वक्त दिखाई देगा, उस वक्त चांद की चाल पूर्व की तरफ होगी. मतलब उदय होते चंद्र को ग्रहण लगेगा. चंद्र ग्रहण को सबसे ज्यादा साफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता और सिलिगुड़ी, असम के गुवाहाटी, बिहार के पटना, झारखंड के रांची और देश की राजधानी दिल्ली में साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा कोहिमा, अगरतला, भुवनेश्वर में पूर्ण ग्रहण लगेगा. श्रीनगर, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, जयपुर, लखनऊ, मदुरै, उदयपुर, और भारत के पश्चिम, दक्षिण और उत्तर भागों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा.
नहीं देख पाएंगे आंशिक और पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत? (Beginning of partial and Full lunar eclipse?)
TRENDING NOW
चंद्र ग्रहण की शुरुआत चंद्रोदय के साथ ही हो जाएगी. लेकिन, इस घटना को लोग एक निर्धारित वक्त पर ही देख पाएंगे. आंशिक और पूर्ण ग्रहण का प्रारंभिक चरण दिखाई नहीं देगा. दरअसल, प्रारंभिक चरणों में चंद्रमा भारत में हर जगह क्षितिज (Horizon) (वह स्थान जहां पृथ्वी और आकाश मिलते दिखाई देते हैं) से नीचे होता है. इसलिए इस वक्त ग्रहण को देखना संभव नहीं है.
भारत के अलावा किन देशों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (In which countries will lunar eclipse be visible?)
भारत के अलावा 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण कई दूसरे देशों में भी दिखाई देगा. इनमें पूर्वी यूरोप, उत्तरी यूरोप, एशिया प्रांत, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा.
क्या होता है सूतक काल और कितने वक्त तक रहेगा? (Sutak kaal during Chandra Grahan 2022)
जब कभी ग्रहण (सूर्य या चंद्र) लगने वाला होता है तो सूतक काल का भी जिक्र होता है. ब्रह्माण्ड में भी जब भी इस तरह की कोई घटना होती है तो उसे अशुभ माना जाता है. इस अशुभ अवधि को ही सूतक काल कहा जाता है. ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले से सूतक काल शुरू हो जाता है. मान्यता है कि इस अवधि में कोई शुभ या मांगलिक काम नहीं होता. अगर इस काल में कोई शुभ काम किया जाता है तो उसका फल अशुभ मिलता है. सूतक का अर्थ यह निकला जाता है कि 'जब पृथ्वी पर प्रकृति संवेदनशील स्थिति में होती है. इस अवधि में अनहोनी की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण के दिन सूतक काल सुबह 9 बजकर 36 मिनट से शुरू हो जाएगा और चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ ही शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा.
कैसे देखें चंद्र ग्रहण? (How to watch Lunar eclipse 2022)
नासा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती. हालांकि, ज्यादा बेहतर तरीके से देखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ध्यान रहे, अगर आप दूरबीन से इसको देख रहे हैं तो किसी अंधकार वाले इलाके में इसे सेटअप करके देखें. इसके अलावा चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रिमिंग (Chandra grahan Live Streaming) नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST