New Year Holiday 2024: नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल का स्वागत सभी जोर-शोर से करते हैं. प्लानिंग आपकी भी चल रही होगी, अगर आप इस बार साल का स्वागत कहीं और मनाना चाहते हैं, छुट्टियां लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. आप इस दौरान लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही साल भर आपको लॉन्ग वीकेंड्स का मजा मिलता रहेगा.

1 जनवरी की छुट्टी का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत से शहरों में 1 जनवरी, यानी सोमवार को छुट्टी की घोषणा की गई है. 1 जनवरी को कई जगहों पर हॉलिडे के तौर पर मनाया जाता है, ऐसे में अगर आपको भी छुट्टी मिल रही है तो सीधे तीन दिनों की छुट्टी हो जाएगी, क्योंकि इसके पहले 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर को रविवार है. साल की शुरुआत सोमवार से हो रही है.

वैसे अगर बैंकों की 1 जनवरी की छुट्टी देखें तो सेंट्रल रिजर्व बैंक की ओर से आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंकों की छुट्टी है. आमतौर पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिसेज़ में भी नए साल की छुट्टी हो जाती है. ऐसे में आप तीन दिनों का लॉन्ग वीकेंड मना सकते हैं और किसी ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं.

2024 में कब-कब हैं लॉन्ग वीकेंड?

13-15 जनवरी- लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल

26-28 जनवरी- गणतंत्र दिवस, शनिवार और रविवार

8-10 मार्च- शिवरात्रि, शनिवार और रविवार

23-25 मार्च- शनिवार, रविवार और सोमवार को होली की छुट्टी

29-31 मार्च- गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार

23-26 मई- 23 को बुद्ध पूर्णिमा है, गुरुवार है, अगर 24 शुक्रवार की छुट्टी ले लें और 24-25 को वीकेंड की छुट्टी मिला लें तो लंबी छुट्टी मिल जाएगी.

15-17 जून- शनिवार रविवार और बकरीद की छुट्टी है.

15-19 अगस्त- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और पारसी नववर्ष है. 16 को शुक्रवार की छुट्टी लेकर 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार की छुट्टी है. और फिर 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है.

24-26 अगस्त- शनिवार, रविवार और फिर सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी है.

5-8 सितंबर- 5 को ओणम और 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. 6 की छुट्टी ले लें तो तीन दिन की छुट्टी हुई और अब इसमें 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी प्लान कर सकते हैं.

14-16 सितंबर- 14 और 15 को वीकेंड की छुट्टी और फिर 16 को ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी है.

11-13 अक्टूबर- 11 को महानवमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के साथ तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.

1-3 नवंबर- 1 नवंबर को दिवाली, 2 को शनिवार और 3 को रविवार के साथ भाई दूज है. 

15-17 नवंबर- 15 को शुक्रवार है, गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. 16 और 17 को वीकेंड की छुट्टी है.