Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, नई सरकार को दी शुभकामनाएं
Rajasthan Election Result 2023, Rajasthan assembly election results 2023 LIVE: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला रविवार 3 दिसंबर को सबके सामने होगा. रविवार सुबह मतगणना शुरू हो जाएगी.
06:51 PM IST
- - राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज हो रही है.
- - इस बार भी कांटे की टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.
- - सुबह 8 बजे से मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.
live Updates
Rajasthan Chunav Results 2023, Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज और किसके हाथ आएगी निराशा, ये रविवार 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा. रविवार को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना के साथ ही 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सबके सामने होगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राजस्थान में कई सालों से हर बार सरकार बदलने का रिवाज चलता आ रहा है. यहां एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का राज चलने का क्रम बना हुआ है. इस बार भी लड़ाई राज और रिवाज की है. भाजपा जहां राज्य में रिवाज कायम रहने की उम्मीद लगाए है और सरकार बनाने के दावे कर रही है, तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार ये रिवाज बदलेगा और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. ऐसे में परिणाम क्या होगा, किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Follow Live Updates for Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023
Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: शोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा, नई सरकार को दी शुभकामनाएं. भाजपा ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा।
भाजपा ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है।
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/4yXzhYNHzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "...PM मोदी की नीतियों, उनके द्वारा किए कार्य, उनके द्वारा दिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन और उनपर जनता के अटूट भरोसे के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है...राजस्थान की जनता की आशाओं पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
#WATCH केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "...PM मोदी की नीतियों, उनके द्वारा किए कार्य, उनके द्वारा दिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन और उनपर जनता के अटूट भरोसे के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है...राजस्थान की जनता की आशाओं… pic.twitter.com/Sn3y4zAJvg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जनता का जो फैसला आ रहा है, हम जनता का फैसला स्वीकार करेंगे. जो नई सरकार बनेगी हम उन्हें बधाई देंगे... जो नतीजे आए हैं वह चौकाने वाले हैं..."
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जनता का जो फैसला आ रहा है, हम जनता का फैसला स्वीकार करेंगे। जो नई सरकार बनेगी हम उन्हें बधाई देंगे... जो नतीजे आए हैं वह चौकाने वाले हैं..."#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/ueGPJxfzSw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, भाजपा पर जन-जन को विश्वास है, उस विश्वास और राजस्थान में कांग्रेस ने जो कुशासन किया उसके कारण जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "भाजपा पर जन-जन को विश्वास है, उस विश्वास और राजस्थान में कांग्रेस ने जो कुशासन किया उसके कारण जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।" pic.twitter.com/exneJUYq5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, कल के बजाय मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "कल के बजाय मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।" pic.twitter.com/eZXhAK70zC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले.
#WATCH टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले। pic.twitter.com/aa3FEXi6JT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने 50,167 के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,47,913 वोट मिले.
#RajasthanAssemblyElection2023 | BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly constituency Rajyavardhan Rathore won by a margin of 50,167, garnering a total of 1,47,913 votes.
(File photo) pic.twitter.com/9JIv4tzMkR
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: राजस्थान में अब तक इन्हें मिल चुकी है जीत
- मंडावा से कांग्रेस की रीता चौधरी
- झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला
- खेतड़ी से भाजपा के इंजी. धर्मपाल
- नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम सिंह जाखल
- बागीदौरा से कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीय
- जोधपुर के ओसिया से भाजपा के भैराराम चौधरी
- भादरा विधानसभा सीट से बीजेपी के संजीव बेनीवाल
- केकड़ी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम
- ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत
- तिजारा से भाजपा के बाबा बालकनाथ
- सांगानेर भाजपा के भजनलाल शर्मा
- झोटवाड़ा से बीजेपी के राजवर्धन सिंह राठौड़
- सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार
- पिलानी से कांग्रेस के पीतराम सिंह काला
- झालरापाटन से बीजेपी की वसुंधरा राजे
- विद्यानगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी
- किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी
- पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम
- दुदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा
- बेहरोर से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव
- मनोहर थाना से बीजेपी के गोविंद प्रसाद
- जामवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा
- चौरासी से BAP के राजकुमार राऊत
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: बीजेपी नेताओं ने जयपुर के पार्टी कार्यालय में मनाया जश्न
राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य पार्टी लीडर्स ने जयपुर के भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न मनाया.
#WATCH | Rajasthan BJP president CP Joshi, Union minister and BJP leader Gajendra Singh Shekhawat and other party leaders celebrate at the party office in Jaipur as the party heads towards a landslide victory in the state. pic.twitter.com/VaLcHQAifP
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: कांग्रेस ने स्वीकारी हार, गहलोत आज शाम CM पद से देंगे इस्तीफा
राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. सीएम अशोक गहलोत आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे. शाम 05:30 बजे राजभवन जाएंगे.
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: जीत के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया का बयान
राजस्थान में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जीत के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र की जीत है. यह पीएम द्वारा दी गई गारंटी की जीत है. अमित शाह द्वारा दी गई रणनीति और नड्डा जी द्वारा प्रदान किए गए कुशल नेतृत्व की भी जीत है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है.
#WATCH | On party's lead in Rajasthan, BJP leader Vasundhara Raje Scindia says, "This victory is of the mantra of 'Sabka saath, sabka vishwas and sabka prayaas' given by PM Modi. It is the victory of the guarantee given by the PM. It is also the victory of the strategy given by… pic.twitter.com/RtkxfgJnQu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: राजस्थान में अब तक ये लोग हुए विजयी
- झालरापाटन से बीजेपी की वसुंधरा राजे
- विद्यानगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी
- किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी
- पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम
- दुदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा
- झोटवाड़ा से बीजेपी के राज्यवर्धन राठौड़
- बेहरोर से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव
- मनोहर थाना से बीजेपी के गोविंद प्रसाद
- जामवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा
- चौरासी से BAP के राजकुमार राऊत
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: विद्याधर नगर से दीया कुमारी और झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की
बीजेपी के लिए गुड न्यूज है. विद्याधर नगर से दीया कुमारी और झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की. राजस्थान में कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. उनके अलावा किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है.
Manohar thana Chunav Result Live: BJP के गोविंद प्रसाद
BJP के गोविंद प्रसाद ने मनोहर थाना से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 85304 वोट मिले हैं. उन्होंने 24865 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: चौरासी सीट से बीएपी के राजकुमार राऊत विजयी
राजस्थान में पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम जीते. उन्हें कुल 70647 वोट मिले हैं. वहीं चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार राऊत विजयी हुए हैं. उन्हें कुल 111150 वोट मिले हैं.