LIVE | International Yoga Day 2023: पीएम मोदी के साथ पूरी दुनिया कर रही है योग, 130 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
07:12 PM IST
- 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
- भारत इस साल 9वां योग दिवस मना रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.
live Updates
इस साल भारत के लिए 21 जून का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. वहीं दिल्ली में भी तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा. हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है.
बता दें 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
Follow Live Update for 9th Yoga Day 2023
एक साथ सबसे ज्यादा देशों ने किया योग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
International Yoga Day 2023 पर PM Modi के नेतृत्व में सबसे ज्यादा देशों ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
#WATCH | Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York. #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/1uClPB1led
— ANI (@ANI) June 21, 2023
UN में योग करते पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने योग दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leads the Yoga Day event at the United Nations Headquarters in New York, on the occasion of #9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/3G8I9YGvNA
— ANI (@ANI) June 21, 2023
जीवन जीने का तरीका है योग: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने योग को लेकर कहा कि योग जीवन का एक तरीका है. स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण. विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका. स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव में जीने का तरीका.
#9thInternationalYogaDay | Yoga is a way of life. A holistic approach to health and well-being. A way to mindfulness in thoughts and actions. A way to live in harmony with self, with others and with nature: PM Modi, in New York pic.twitter.com/9EO7o0nUG3
— ANI (@ANI) June 21, 2023
भारत से आया है योग: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया है और यह बहुत पुरानी परंपरा है. योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है. योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है. योग पोर्टेबल है और वास्तव में सार्वभौमिक है.
#9thInternationalYogaDay | Yoga comes from India and it is a very old tradition. Yoga is free from copyrights, patents and free from royalty payments. Yoga is adaptable to your age, gender and fitness level. Yoga is portable and is truly universal: PM Modi, in New York pic.twitter.com/OqpYGX7cdA
— ANI (@ANI) June 21, 2023
महात्मा गांधी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां योग कार्यक्रम से पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at UN Headquarters lawns in New York, ahead of the Yoga event here that will be led by him#9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/8PyFUsFJZt
— ANI (@ANI) June 21, 2023
रेलवे ने भी आयोजित किया योगाभ्यास
पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर प्रतापनगर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर प्रतापनगर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।#IDY2023 #YogaforVasudhaivaKutumbakam pic.twitter.com/gV3G03vcoK
— Western Railway (@WesternRly) June 21, 2023
लोग पीएम मोदी के साथ योग करने को लेकर हैं उत्साहित
अवार्ड विनिंग इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने कहा कि यह एक अच्छी सुबह है और इस महान दिन का हिस्सा बनना कितना अद्भुत सम्मान है, जब प्रधानमंत्री Narendra Modi अपनी संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा का जश्न मना रहे हैं और निश्चित रूप से वे सभी अद्भुत काम जो वे दुनिया भर में कर रहे हैं... हमारे पास एक अच्छा सप्ताह होने वाला है.
पीएम मोदी के साथ ये लोग करेंगे योग
77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, सिसाबा कोरोसी, अभिनेता रिचर्ड गेरे, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, डिजिटल इंजीलवादी वाला अफशर, ऑस्कर विनर स्टोरीटेलर जे शेट्टी, भारतीय शेफ और रेस्टोरेटर विकास खन्ना और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेंगे.
#InternationalDayofYoga2023 | President of the 77th United Nations General Assembly, Csaba Korosi, actor Richard Gere, New York City Mayor Eric Adams, Digital evangelist Vala Afshar, award-winning storyteller Jay Shetty, Indian chef and restaurateur Vikas Khanna and Grammy award… pic.twitter.com/5YBOdJVEnR
— ANI (@ANI) June 21, 2023
सचिन तेंदूलकर ने भी किया योग
Yoga helps increase the teamwork between the body and the mind.
Which is your favourite Yoga asana?#InternationalYogaDay pic.twitter.com/xcC5LBPrqH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 21, 2023
Yoga Day 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के तमाम बड़े राजनेताओं ने तमाम जगहों पर हो रहे कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर योग किया. इसी कड़ी में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में योग किया. देखिए योग करते हुए उनका वीडियो.
#WATCH | Tripura CM Manik Saha performed yoga in Agartala to mark the #9thInternationalYogaDay. pic.twitter.com/UJlnKZEfc7
— ANI (@ANI) June 21, 2023
International Yoga Day 2023: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ये योग दिवस पर ये कहा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में योग किया. इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में योग करने वाले हैं, वहीं भारत में भी अलग-अलग जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में दुनिया में हर जाति, हर वर्ग, हर समुदाय की ओर से ये संदेश दिया जा रहा है कि योग स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है.
Today, on the occasion of International Yoga Day, Prime Minister Modi is going to do yoga in New York, Yoga events are being organised at different places in the country as well. Every caste, every class, and every community in the world is propounding that Yoga is useful for… pic.twitter.com/ZNN5FUzoz6
— ANI (@ANI) June 21, 2023
Yoga Day Celebration in Mumbai Local: मुंबई की लोकल ट्रेन में योग करते नजर आए यात्री
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह लोगों में देखने लायक है. देश के तमाम हिस्सों से एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस मौके पर एक वीडियो मुंबई की लोकल का सामने आया है. इसमें मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्री योग करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Passengers perform Yoga inside a Mumbai local train#9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/3JdL38EK64
— ANI (@ANI) June 21, 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज का दिन भारतीयों को गौरवांवित करने वाला है. प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग के माध्यम से भारत की विरासत का नेतृत्व कर रहे हैं.
'Pradhan sevak' Narendra Modi is leading India's heritage through Yoga at UN: Smriti Irani
Read @ANI Story | https://t.co/yIb2HldsEk#PMModi #smritiirani #Yoga #InternationalYogaDay pic.twitter.com/PDsBK2HZjE
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
World Yoga Day 2023: G20 प्रतिनिधियों ने गोवा में राजभवन में किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भारत ने पूरे विश्व को योग की महत्ता को समझाने का प्रयास किया है. आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर G20 प्रतिनिधियों ने भी योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गोवा में राजभवन में योग किया.
G20 delegates perform Yoga on 9th International Yoga Day at Raj Bhawan in Goa
Read @ANI Story | https://t.co/btIuQJoV7J#G20 #InternationalYogaDay #Goa pic.twitter.com/kRvB22BkNp
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
International Yoga Day Live: रायपुर में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया योग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने योग के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बीच दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने योग किया.
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा।#InternationalYogaDay pic.twitter.com/RNA3pBz2Xv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023