IND vs AUS 2nd ODI Highlights: कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से बराबर
India vs Australia 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
IND vs AUS 2nd ODI Highlights: कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से बराबर (ICC)
05:49 PM IST
- टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच करो या मरो है. जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दूसरे वनडे मैच के लाइव अपडेट्स.
live Updates
India vs Australia 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी 26 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई.
टीम इंडिया के 117 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों- मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. तो वहीं, ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
IND vs AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
WHAT. A. PERFORMANCE 👊
Australia level the ODI series after a comfortable victory in Visakhapatnam! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/WXwrt4FXzl
— ICC (@ICC) March 19, 2023
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. तो वहीं, ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 51 रन बनाए.
IND vs AUS
टीम इंडिया के 117 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया.
IND vs AUS
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए बनाए 43 रन
4.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोकर 43 रन है. मिचेल मार्श ने 14 गेंदों में 25 और ट्रेविस हेड ने 12 गेंदों में 14 रन बनाएं. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 9.92 है. उन्हें केवल अब 1.64 रन रेट से रन बनाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की आक्रमक शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने आक्रमक शुरुआत की है. 2.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श ने शमी की लगातार दो गेंदों में लगातार दो चौके लगाए हैं. ट्रेविस हेड ने आठ गेंदों में 10 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श ने आठ गेंदों में नौ रन बनाए हैं.
India Vs Australia second ODI: क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श मैदान में आ गए हैं. मोहम्मद शमी के हाथ में भारतीय गेंदबाजी की कमान है. मिचेल मार्श पिछले मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं.
India Vs Aus second ODI: घर पर चौथा सबसे कम स्कोर
117 रन घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का चौथा सबसे कम स्कोर है. साल 1986 में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 78 रन पर ऑल आउट हो गई थी. साल 1993 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 100 रन पर ऑल आउट हो गई थी. साल 2017 में धर्मशाला के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 112 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं, साल 1987 में गुवहाटी में खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत 135 रन पर ऑल आउट हो गया.
अक्षर पटेल रहे नाबाद
अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे. मिचेल स्टार्क के आठवें ओवर में उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने एक चौका भी लगाया है.
चार बल्लेबाज शून्य पर आउट
टीम इंडिया के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.
117 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई है. मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी समेट दी. मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए. मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर स्टार्क का पांचवां शिकार बने.
एबॉट का तीसरा शिकार बने मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद शमी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सीन एबॉट ने फुलर लेंथ गेंद पर शमी को विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा विकेट लिया. 25 ओवर के बाद 103 रन पर टीम इंडिया के नौ विकेट गिर गए.
India Vs Aus second ODI: टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा
भारतीय टीम का आठवां विकेट गिर गया. सीन एबट ने चार रन पर खेल रहे कुलदीप यादव को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. 24.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट खोकर 103 रन हो गया है. मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे हैं.
India Vs Aus second ODI: टीम इंडिया के 100 रन पूरे
23 ओवर के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारत ने सात विकेट खो दिए हैं. क्रीज पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जमे हुए हैं. मिचेल स्टार्क ने चार विकेट, नाथन एलिस दो विकेट और सीन एबॉट को एक विकेट मिला है.