G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी20 समिट का दूसरा सेशन 'One Family' शुरू, लीडर्स घोषणापत्र को मिली मंजूरी
G20 Summit 2023 LIVE Updates: भारत पहली बार जी 20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में दुनिया को अपनी संस्कृति, शक्ति और सामर्थ्य दिखाने के लिहाज से भारत के पास ये बड़ा मौका है. यहां जानें हर पल की अपडेट.
05:27 PM IST
- 09 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी G20 Summit.
- प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगी बैठक.
- पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 15 बाइलेटरल मीटिंग्स.
live Updates
G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी-20 सम्मेलन आज शनिवार 09 सितंबर से शुरू हो गया. ये रविवार 10 सितंबर तक चलेगा. दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुख और प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में दुनिया को अपनी संस्कृति, शक्ति और सामर्थ्य दिखाने के लिहाज से भारत के पास ये बड़ा मौका है. पहले सेशन में तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. अपने भाषण की शुरुआत करते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का मंत्र दिया. साथ ही अफ्रीकन यूनियन के स्थायी सदस्य बनने की घोषणा की. दो दिवसीय इस सम्मेलन के बीच पीएम मोदी तमाम देशों के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं, जिसका सिलसिला शुक्रवार की शाम से शुरू हो चुका है.
Follow Live Updates for Delhi G20 Summit 2023
MDB को मजबूत करने लिए समूह गठित
बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) को मजबूत करने पर जी-20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की स्थापना की गई थी और इसने अपना खंड-1 प्रस्तुत किया है. उनकी रिपोर्ट में 2 खंड हैं, पहला खंड पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है. रिपोर्ट एक ट्रिपल एजेंडे की सिफारिश करती है जो बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी MDBs के आह्वान के साथ मेल खाता है...एमडीबी को मजबूत करने का तीसरा बिंदु विश्व बैंक की वित्तपोषण क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने पर समझौता है.
#WATCH बहुपक्षीय विकास बैंक(MDB) को मजबूत करने पर जी-20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की स्थापना की गई थी और इसने अपना खंड-1 प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्ट में 2 खंड हैं, पहला खंड पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है। रिपोर्ट एक ट्रिपल एजेंडे की सिफारिश करती है जो बेहतर, बड़े और अधिक… pic.twitter.com/kmEJpLToQD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया, G-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है.
जी-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है...: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर #G20India2023 pic.twitter.com/6CHy1PFWtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
बहुपक्षीय विकास बैंक की जरूरत पर सहमित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) की जरूरत पर सहमति व्यक्त की गई. बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना जरूरी है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा.
#WATCH...बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक(MDB) की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गई। बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना आवश्यक है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा: वित्त मंत्री निर्मला… pic.twitter.com/SdKHM4c8nh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा
यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए.परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.
नई दिल्ली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा: "यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि… pic.twitter.com/NCYZHryiIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
क्रिप्टो पर पॉलिसी को लेकर चर्चा: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा. वित्त मंत्री ने कहा, क्रिप्टो पर पॉलिसी को लेकर चर्चा भी हुई, जी20 बैठक में विकासशील देशों की चर्चा पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने नई दिल्ली डिक्लेरेशन पास किया. सोशल सेक्टर पर ज्यादा जोर दिया गया. 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों पर खासतौर पर चर्चा की गई। डीपीआई को लेकर भी चर्चा हुई. वित्तीय संस्थाओं के विकास पर सभी देशो के साथ चर्चा की गई। कोई भी देश पीछे ना छूटे इसका ध्यान रखा गया.
#WATCH डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा...: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण #G20India2023 pic.twitter.com/DsuHvGswIT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' को दुनिया तक पहुंचाने के लिए अच्छा अवसर
त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, जब से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है, सभी प्रदेशों में बहुत मेहनत की है. प्रधानमंत्री मोदी चाहते थे कि जी-20 एक ही जगह न हो पूरे देश में हो. त्रिपुरा में भी जी-20 विज्ञान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया. बाहर से जो प्रतिनिधि आए थे, उन्होंने बहुत तारीफ की. इससे 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक अच्छा अवसर मिला है.
#WATCH जब से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है, सभी प्रदेशों में बहुत मेहनत की है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते थे कि जी-20 एक ही जगह न हो पूरे देश में हो। त्रिपुरा में भी जी-20 विज्ञान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। बाहर से जो प्रतिनिधि आए थे, उन्होंने बहुत तारीफ की। इससे 'वन डिस्टिक… pic.twitter.com/MgEXNyTQBB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
लीवरेज एडु ने नाइजीरिया में 8.4 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की
शिक्षा मंच लीवरेज एडु ने अफ्रीकी देश नाइजीरिया में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वहां 8.4 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘नाइजीरिया-भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था वार्ता’ के दौरान यह घोषणा की. इस दौरान लीवरेज एडु के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने नाइजीरिया सरकार के अधिकारियों और नाइजीरियाई उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नाइजीरियाई युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उत्साहित हैं.
पीएम मोदी ने G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणा को अपनाने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की… pic.twitter.com/j7IbxrZnbw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
G20 Summit LIVE: जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संयुक्त घोषणा को संभव बनाने के लिए जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
India’s G20 Presidency has been the most ambitious in history of G-20. 73 outcomes (lines of effort) and 39 annexed documents (presidency documents, not including Working Group outcome documents). With 112 outcomes and presidency documents, we have more than doubled the… https://t.co/4Q3nGh4do1
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 Summit LIVE: जी20 का दूसरा सत्र शुरू, जी20 लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी
जी20 का दूसरा सत्र शुरू हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी इस समय संबोधित कर रहे हैं. इस सत्र में 'वन फैमिली' पर चर्चा हो रही है. जी20 लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी दी गई है. पीएम मोदी ने कहा, सबका प्रयास की भावना के साथ, आज G-20 के इस मंच पर भारत के कुछ सुझाव भी हैं. आज समय की मांग है कि सभी देश फ्यूयू ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें. हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने के लिए इनिशिएटिव लिया जाए या फिर दुनिया की भलाई के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे और क्लाइमेट भी सुरक्षित रहे. इस संदर्भ में आज हम Global Biofuel Alliance लॉन्च कर रहे हैं.
G20 Summit LIVE: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक करेंगे अक्षरधाम का दौरा
जी20 की बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की काफी चर्चा हो रही है. ऋषि सुनक पहली बार भारत आए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वो रविवार, 10 सितंबर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी घूमने जाएंगे.
G-20 in India: UK Prime Minister Rishi Sunak to visit Delhi's Akshardham temple on Sunday, September 10.
(file pic) pic.twitter.com/jZeW4asH9f
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 Summit 2023 LIVE Updates: पीएम ने फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. कुछ समय बाद जी20 का दूसरा सेशन वन फैमिली शुरू होगा.
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Japanese PM Fumio Kishida hold a bilateral meeting on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/FF8qDNwIKv
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी और यूके के पीएम सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक
जी20 का पहला सत्र खत्म होने के बाद बाइलेटरल मीटिंग्स का दौर शुरू हो गया है. अभी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है.
G-20 in India: Bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and UK PM Rishi Sunak underway in Delhi#G20SummitDelhi
(file pic) pic.twitter.com/P5MgEECRS6
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 Summit LIVE: पीएम ने शेयर कीं जी20 शिखर सम्मेलन की झलकियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जी20 शिखर सम्मेलन की झलकियां शेयर की हैं. ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में सुबह प्रोडक्टिव रही.'
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi shares glimpses of G20 Summit; tweets, "Been a productive morning at the G20 Summit in Delhi."
(Video: PM Narendra Modi's Twitter account) pic.twitter.com/gxlrmZoY4k
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 Summit - 2023 LIVE Updates: बंदरगाह कनेक्टिविटी समझौते का अनावरण करने के लिए तैयार हैं ये देश
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ रेलवे, बंदरगाह कनेक्टिविटी समझौते का अनावरण करने के लिए तैयार हैं.
G20 Summit: US, India, Saudi Arabia, UAE, EU set to unveil railway, ports connectivity deal
Read @ANI Story | https://t.co/wVupH2VqLi#G20India2023 #US #India #SaudiArabia #UAE #EU #railway #ports pic.twitter.com/9IczM9whNy
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023