Neuralgia को नर्व पाथवे में दर्द के रुप में जाना जाता है. आमतौर पर Neuralgia अपने आप में कोई बीमारी नहीं है. ये चोट या किसी तरह के डिसऑर्डर का लक्षण है. कई मामलों में दर्द का कारण पता नहीं चलता है. WEBmd की मानें तो बढ़ी उम्र के लोगों में सबसे ज्यादा इस बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं. लेकिन आजकल किसी भी उम्र के लोग इस डिसऑर्डर से प्रभावित हो सकते हैं. जिसका कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी है. वैसे तो लगभग हर किसी को कभी न कभी माइल्ड न्यूरॅाल्जिया का एक्सपीरियंस होता है. लेकिन ये आमतौर पर अस्थायी होते हैं और कुछ दिनों के भीतर अपने आप कम हो जाते हैं. कुछ तरह के न्यूरॅाल्जिया लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. जो काफी दर्दनाक होते हैं. जिससे इंसान की लाइफ क्वालिटी कम हो जाती है. जैसे कि Trigeminal neuralgia एक ऐसी कंडिशन है जो आमतौर पर केवल चेहरे के एक तरफ को अफेक्ट करती है. इसे सबसे पेनफुल मेडिकल कंडीशन में से एक कहा जाता है. Neuralgia के कई मामलों में सर्जरी तक करनी पड़ती है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं इसके लक्षण

neuralgia के लक्षण में लोकलाइज्ड पेन होता है. इसके साथ ही शरीर के कुछ हिस्से टच करने पर बहुत सेंसिटिव होते हैं. जिस कारण किसी भी तरह के प्रेशर से दर्द महसूस होता है. इसके साथ ही अफेक्टेड नर्व के आधार पर दर्द तेज हो सकता है. इसमें दर्द के साथ जलन भी महसूस हो सकती है. neuralgia में मांसपेशियों में ऐंठन भी होती है.

क्या है neuralgia होने के कारण

neuralgia के होने के कई कारण हैं. जैसे हर्पेस वायरस के संक्रमण के कारण नर्व में सूजन आ सकती है. इस सामान्य तरह के न्यूरॅाल्जिया को पोस्ट-हर्पेटिक न्यूरॅाल्जिया के रूप में जाना जाता है. हर्पेस के दाने जाने के बाद दर्द लंबे समय तक बना रह सकता है. शरीर में होने वाले इंफेक्शन के कारण नर्व में इरिटेशन आती है. जिससे neuralgia हो सकता है. टूटी हुई हड्डियाँ, स्लिप्ड वर्टेब्रल डिस्क (साइटिका) या कुछ ट्यूमर एक नर्व को दबा सकते हैं जिससे neuralgia हो सकता है. इसके साथ ही कैमिकल या किसी ड्रग्स के कारण भी नर्व्स पर प्रेशर पड़ता है तो neuralgia होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप मोबाइल और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको neuralgia हो सकता है. क्योंकि ज्यादा देर तक मोबाइल और लैपटॉप के इस्तेमाल के कारण नर्व पर जोर आता है.  

neuralgia से कैसे बचें

neuralgia में तंत्रिका मार्ग में दर्द होता है. आमतौर पर, neuralgia अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, ये चोट या डिसऑर्डर का लक्षण हो सकता है. लेकिन कई मामलों में दर्द का कारण समझ नहीं आता है. इससे बचाव के लिए आप अपना स्क्रीन टाइम कम कर सकते हैं. मोबाइल और लैपटॉप पर कम समय बिताएं. रेगुलर एक्सरसाइज करके भी आप neuralgia से बच सकते हैं. मोबाइल का इस्तेमाल करते समय इसे आई लेवल पर रखें. लैपटॉप का यूज गर्दन को सीधी रखकर करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें