वास्‍तु में ऐसे तमाम पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्‍हें अगर सही दिशा में लगाया जाए, तो वो घर में बरकत लेकर आते हैं. उन्‍हीं में से एक है स्‍पाइडर प्‍लांट (Spider Plant). स्‍पाइडर प्‍लांट देखने में काफी खूबसूरत होता है, इस कारण  ज्‍यादातर लोग इस पौधे को घर में सजाने के लिए रखते हैं. लेकिन वास्‍तु के लिहाज से देखा जाए तो ये पौधा आपकी तकदीर बदल सकता है. इसे सही दिशा में लगाया जाए तो ये घर में सकारात्‍कता लेकर आता है और धन आगमन के रास्‍ते खोलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं स्‍पाइडर प्‍लांट को प्रदूषण को दूर करने के मामले में भी काफी अच्‍छा माना जाता है. ये एयर प्‍यूरीफायर की तरह काम करता है और हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड आदि विषैले पदार्थों को दूर करने का काम करता है. स्‍पाइडर प्‍लांट इनडोर प्‍लांट है, ऐसे में ये घर के अंदर के प्रदूषण को दूर करने का काम करता है. वास्‍तु के अनुसार स्‍पाइडर के पौधे को रखने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.

कार्यस्‍थल पर लगाने से होती है ग्रोथ 

अगर आप इस पौधे को कार्यस्‍थल पर रखते हैं तो आपको बेहतर परिणाम मिलते हैं. कार्यस्‍थल का माहौल सकारात्‍मक होता है, काम में एकाग्रता बढ़ती है और तरक्‍की होती है, जिससे फाइनेंशियल ग्रोथ  (Spider Plant for Financial Growth) होती है. अगर आप इस पौधे को घर में लगाना चाहते हैं तो किचन, बालकनी, स्‍टडी रूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिशा का रखें ध्‍यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्पाइडर प्लांट घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा होता है. इन दिशाओं में रखने से ये शुभ परिणाम देता है. लेकिन स्‍पाइडर के पौधे को कभी दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. वरना आपको इसके अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.

सूखने न दें पौधा

स्‍पाइडर का पौधा आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है, लेकिन इसे लगाने के बाद ये जरूर याद रखें कि पौधा सूखने न पाए. पौधे का सूखना नकारात्‍मकता लेकर आता है. अगर पौधा किसी कारण से सूख जाता है तो आप उसे हटाकर नया पौधा घर में लाकर लगा लें.