थोड़ी-थोड़ी देर में लेते हैं चाय की चुस्कियां तो हो जाइए सावधान! ये शौक पड़ सकता है भारी, जानिए 5 बड़े Side Effects
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 18, 2022 03:24 PM IST
आपको हर जगह चाय के शौकीन लोग बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. काम करते समय अगर जरा सा आलस शरीर पर हावी हो, तो चाय पीते ही भाग जाता है क्योंकि चाय इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करती है. सर्दियों में तो चाय पीने की आदत कहीं ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और थोड़ी-थोड़ी देर में लेते हैं चाय की चुस्कियां तो आपको इस आदत को जल्द ही सुधार लेना चाहिए क्योंकि चाय आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है.
1/5
आदी बनाती है चाय
नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. रमाकान्त शर्मा बताते हैं कि चाय पीने से आपको इंस्टेंट एनर्जी जरूर महसूस होती है, लेकिन ये टिकाऊ नहीं होती. जितनी जल्दी एनर्जी मिलती है, उतनी ही तेजी से गायब भी हो जाती है और कुछ देर बाद आपका फिर से चाय पीने का मन करने लगता है. इस तरह धीरे-धीरे व्यक्ति चाय का आदी बन जाता है और उसे थोड़ी-थोड़ी देर में लेते हैं चाय की चुस्कियां लेने का मन करता है.
2/5
एसिडिटी की परेशानी
चाय में निकोटीन और कैफीन जैसी चीजें होती हैं. आप इसे लेमन टी के रूप में ले लें, तो ये इतना नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन इसके साथ जब दूध का मेल होता है, तो ये काफी नुकसानदायक हो जाती है. अगर आप ज्यादा चाय पीते हैं तो इसके कारण आपको एसिडिटी की परेशानी होने लगती है और पेट में जलन महसूस होती है. चाय ज्यादा पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है, जिससे शरीर में बेचैनी, मितली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
TRENDING NOW
3/5
शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान
4/5