ठंड ने दस्तक दे दी है. दूसरे शब्दों में कहूं तो ‘Winter is coming’. हर घर में गरम कपड़े और कंबलों- रजाइयों को धूप दिखाई जा रही है. ऐसे में मैंने अपने गर्मी के कपड़ो को संभाल कर रखने का सोचा. इस वीक ऑफ पर मैंने अपना वॉर्डरोब सेट किया. जो की खुद में बहुत बड़ा और हिम्मत वाला काम लगता है. मुझे वॉर्डरोब सेट करते हुए कई ऐसे कपड़े मिले जो मझे बहुत पसंद थे लेकिन अब मैं उन्हें पहन नहीं पाती हूँ. मुझे उन्हें धोने का सही तरीका नहीं पता था, इस वजह से वो कपड़े या तो खराब हो गए है या फिर सिकुड़ गए. उनमे से ज़्यादा तर कपड़े कॉटन के थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी और बरसात के मौसम में ज़्यादातर लोग कॉटन के कपड़े पहनना प्रेफर करते हैं. कॉटन के कपड़े काफी आरामदायक होते हैं और उनमे पसीना भी बहुत कम आता है. लेकिन सिर्फ अच्छे कॉटन का कपड़ा खरीद लेना ही काफी नहीं होता. अगर आप चाहते हैं की आपकी कॉटन की शर्ट या फिर कुर्ती लम्बे समय तक चले और नए जैसी लगे तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखने की ज़रूरत है. उनकी सही तरीके से धुलाई से लेकर उनके रख-रखाव तक, कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा आर्डिनरी करने की कोई ज़रूरत नहीं है. छोटी छोटी चीज़ों से भी आपका काम बन जायेगा.आइये जानते है कैसे कॉटन के कपड़ो को अच्छे से रखें. 

कपड़े के लेबल को ज़रूर पढ़ लें 

जब भी आप कॉटन के कपड़े को पहली बार वाश करें तो उसपे लगे लेबल को ज़रूर पढ़े. इस लेबल पर कपड़े को सही तरीके से धोने का तरीका बताया होता है. जैसे कि कपड़े को अगर सिर्फ ड्राई क्लीन करवाना होगा तो लिखा होगा ‘ड्राई क्लीन ओनली’. इन लेबल्स पर कई तरीके के साइन बने हुए होते है, जिन्हें सही से समझना कपड़ों को अच्छी हालत में रखने के लिए बहुत ज़रूरी है. 

कपड़ों को गरम पानी से धोने से बचें 

कॉटन के कपड़े के साथ एक दिक्कत होती है की वो धोने के बाद कई बार सिकुड़ जाते हैं. कॉटन के कपड़ो को खरीदने से पहले भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए और साइज उसी हिसाब से चूज़ करना चाहिए. अगर आपने कोई कुरता बनवाने दिया है और कपड़ा बिना धोये बना दिया गया हो तो वो एक वाश बाद सिकुड़ जायेगा. इस सिकुड़ने का कारण होता है कपड़े को गरम पानी से धोना. कॉटन के कपड़ों को कभी भी गरम पानी में नहीं धोना चाहिए. इससे वो सिकुड़ते तो है ही, साथ में उनका रंग भी निकलता है और कपड़े का धागा भी कमज़ोर पड़ सकता है जिससे की कपड़ा जल्दी फटता है. 

कपड़ों को हलकी धूप में ही सुखाएं 

हल्के या सफ़ेद रंग के कॉटन के कपड़ो को धोने के बाद हल्के से निचोड़े, और फिर इनको हल्की धूप में ही सुखाएं. तेज़ धूप में सूखाने से बचें. इससे कपड़ों का रंग भी नहीं उतरेगा और वो सिकुड़ेंगे भी कम.

कपड़ों को सही वाशिंग प्रोडक्ट से धोएं 

सही डिटर्जेंट का चुनाव बहुत ज़रूरी है. कपड़े धोने के लिए हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का प्रयोग करना चाहिए. हार्श डिटर्जेंट से कपड़े कमज़ोर हो जाते है और उनमें पीलापन भी आता है. इसके साथ साथ आप मार्किट में मौजूद कपड़ो के आफ्टर वाश फैब्रिक कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े धोने के बाद बस कुछ देर उनको इस कंडीशनर में भिगो दें और फिर सूखा लीजिये.