Health Tips: मत लगने दीजिए खुद को मोबाइल की लत, वरना हो जाएंगे इस बीमारी के शिकार
नोमोफोबिया का असर सबसे ज्यादा किशोरों और युवाओं में देखने को मिल रहा है. इसके चलते मोबाइल अगर थोड़ा इधर-उधर हो जाए तो लोग तनाव में आ जाते हैं. यहां जानिए क्या होता है नोमोफोबिया, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके
![Health Tips: मत लगने दीजिए खुद को मोबाइल की लत, वरना हो जाएंगे इस बीमारी के शिकार](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/27/187069-mobile-freepik.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
आज के समय में मोबाइल लोगों की जरूरत है. इसकी मदद से आप बड़े-बड़े काम चुटकियों में घर पर बैठे-बैठे निपटा लेते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल की लत खुद को मत लगने दीजिए. वरना आप कब नोमोफोबिया (Nophobia) के शिकार हो जाएंगे, समझ भी नहीं पाएंगे. नोमोफोबिया का असर सबसे ज्यादा किशोरों और युवाओं में देखने को मिल रहा है. इसके चलते मोबाइल अगर थोड़ा इधर-उधर हो जाए तो लोग तनाव में आ जाते हैं. यहां जानिए क्या होता है नोमोफोबिया, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके-
क्या है नोमोफोबिया?
नोमोफोबिया शब्द 'नो मोबाइल फोबिया' से मिलकर बना है. जब किसी व्यक्ति को मोबाइल की लत इस कदर हो जाती है कि जरा सी दर मोबाइल से दूर रहने पर तनाव हो जाता है, तो इसे नोमोफोबिया कहा जाता है. ये एक साइकोलॉजिकल कंडीशन है.नोमोफोबिया व्यक्ति के दिमाग पर असर डालता है.
ये हैं इस बीमारी के लक्षण
- मोबाइल को बार बार चेक करना
- जरा भी देर के लिए मोबाइल को खुद से दूर न करना
- अगर मोबाइल में कुछ दिक्कत आ जाए तो घबरा जाना
- कॉल, मैसेज या नोटिफिकेशन को बार-बार चेक करना
- इंटरनेट काम न करने पर बेचैन हो जाना
- जहां नेटवर्क न हो, वहां जाने से कतराना
- ऐसे लोग मोबाइल स्विच ऑफ करने से भी कतराते हैं.
नोमोफोबिया का सेहत पर असर
इस मामले में डॉ. रमाकान्त शर्मा कहते हैं कि नोमोफोबिया को मानसिक विकार बेशक न कहा जाए, लेकिन इसका असर दिमाग पर जरूर पड़ता है. इसकी वजह से शरीर में मेलाटोनिन की मात्रा कम होती है और नींद आने में दिक्कत आती है. नींद न आने से शरीर में थकान, सुस्ती, एकाग्रता में कमी, छोटी-छोटी बात पर गुस्सा, चिड़चिड़ाहट, सिर दर्द और अन्य तरह की तमाम दिक्कतें होने लगती हैं. इसके अलावा नोमोफोबिया व्यक्ति की आंखों पर भी बुरा असर डालता है. इसके कारण आंखों से पानी आने की समस्या हो सकती है, जो Vision Syndrome का रूप ले सकती है.
आपको भी खुद में दिखें लक्षण तो क्या करें?
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
मोबाइल इस्तेमाल करने की एक लिमिट सेट कर लें और उसी के अनुसार मोबाइल का प्रयोग करें. अपने फोन में केवल काम के नोटिफिकेशन को चालू रखें. फिजूल नोटिफिकेशन को म्यूट कर दें, ताकि बार-बार इसे चेक करने की आदत को नियंत्रित किया जा सके.
कोशिश करें की मोबाइल चलाने के अलावा कुछ ऐसे काम करें, जिनसे आपको खुशी मिले. इसके लिए पेंटिंग, सिंगिंग, डांस, वॉक, आउटडोर एक्क्टिविटीज करें या फिर किताबें पढ़ें, लिखने का शौक है तो लिखें.
मोबाइल में समय बिताने की बजाय अपने दोस्तों, करीबियों और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं.
04:37 PM IST