Happy Dussehra 2022: आज मनाया जा रहा है दशहरा, इन मैसेजेज़ के जरिए अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं
Vijaya Dashami 2022 Wishes:दशहरा का दिन बुराई पर अच्छाई के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. अगर आप इस मौके पर अपनों से दूर हैं, तो इन संदेशों के जरिए अपनों को इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.
आज मनाया जा रहा है दशहरा, इन मैसेजेज़ के जरिए अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं (Zee News)
आज मनाया जा रहा है दशहरा, इन मैसेजेज़ के जरिए अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं (Zee News)
आज 5 अक्टूबर को विजय दशमी (Vijaya Dashami) का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन ही प्रभु श्रीराम ने दशानन रावण का वध किया था, इसी दिन माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. दशमी तिथि के दिन अधर्म पर विजय प्राप्त होने के कारण इस दिन को विजय दशमी कहा जाता है. वहीं दशहरा शब्द दशा और हारा से मिलकर बना है. दशा का मतलब होता है रावण से है, दस सिर होने के कारण उसे दशानन कहा जाता था, हारा का मतलब हार जाना. इस तरह रावण की हार के दिन को दशहरा (Dussehra) भी कहा जाता है. इस दिन लोग जगह-जगह पर रावण के पुतले जलाते हैं और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व मनाते हैं. अगर आप इस मौके पर अपनों से दूर हैं, तो इन संदेशों के जरिए अपनों को इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.
इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार, यही है दशहरा का त्योहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
PPF, SIP, SSY और Post Office RD में हर महीने ₹500 का किया निवेश, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो
सभी के मन में श्रीराम का वास हो
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
मन की बुराइयों पर विजय पाने का संदेश देता है दशहरा,
इस दशहरा आप भी अपने भीतर की बुराइयों को दूर करने के लिए लें संकल्प.
विजयदशमी की शुभकामनाएं.
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करें,
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें.
इसी कामना के साथ आपको दशहरा की शुभकामनाएं.
त्याग दी सब ख्वाहिशें, कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ श्री राम बनने के लिए..
दशहरे की शुभकामनाएं.
आपके जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूं हैप्पी दशहरा.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
08:40 AM IST