खूबसूरत और चमकदार नाखून हर महिला की चाहत होती है. अक्सर महिलाएं नेल पेंट तो लगाती हैं, लेकिन नाखूनों की देखभाल नहीं कर पातीं, जिसके कारण उनके नाखून टूटने या पीले पड़ने लगते हैं या कुछ महिलाओं के नाखून की अच्छी ग्रोथ नहीं होती. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाखूनों की देखभाल आसानी से कर सकते हैं. 

1. नाखून मॉइश्चराइज करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे नाखूनों को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. आमतौर पर हमारे बालों और स्किन में नैचुरल ऑयल होता है लेकिन नाखून में नहीं. इसलिए हाथ धोने के बाद कोकोनट ऑयल या कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से नाखून ड्राई नही होते हैं और चमकदार रहते हैं.

2. रोजाना नाखून की सफाई करें

नाखून को ज्यादा बड़ा न करें. बड़े नाखून के चलते उनमें गंदगी जाती है, जो हमारे सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. इसलिए हर रोज अपने नाखूनों की सफाई करें. इसके अलावा जब आप ज्यादा देर पानी में अपने नाखूनों के रखते हैं तो वे जल्दी टूट जाते हैं. 

3. नमक (Salt) का करें इस्तेमाल

नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए चार चम्मच नमक एक लीटर पानी में डालें और इसमें 15 मिनट तक हाथ भिगोएं और इसके बाद हाथ सादे पानी से धो लें और हाथों को पोंछकर उन पर ग्लिसरीन लगाएं. इससे आपके नाखून मजबूत बनेंगे.

4. नेलपेंट से कोटिंग करें

अपने नाखूनों से पॉलिश उतारना नाखूनों की सबसे खराब आदत है. यह नाखून की बनावट को नुकसान पहुंचाता है, इसकी मजबूत सुरक्षात्मक परत को नष्ट कर देता है और आपके नाखूनों को सूखा छोड़ देता है. पॉलिश के फटने या छिलने का इंतज़ार करने से बचें. जैसे ही यह अपनी नाखून की देखभाल की अच्छी आदत के रूप में अपनी चमक खोने लगे तो इसे हटा दें.

5. सफाई करते वक्त दस्ताने पहनें

बरतन साफ ​​करना और बागवानी करना दो ऐसे काम हैं जो आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बागवानी के दौरान आप जो भी गंदा काम करते हैं, वह जमा हो सकता है और नाखूनों के कोनों में लंबे समय तक रह सकता है. रबर के दस्ताने आपके हाथों और नाखूनों को मिट्टी और रासायनिक एजेंटों के संपर्क से बचाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें