Chhath Puja 2022: डूबते सूरज को आज दिया जाएगा अर्घ्य, पीएम मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी बधाई
Chhath Puja 2022: लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं
Chhath Puja 2022: महापर्व छठ लोक आस्था का प्रतीक है. आज इस महापर्व का तीसरा दिन है, आज के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस पावन अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. दीवाली के तुरंत बाद ही बिहार, झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ की तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. ये 4 दिवसीय त्योहार में भगवान सूर्य देवता की पूजा की जाती है. इस बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शुभकामनाएं भी दीं. छठ का त्योहार साल में 2 बार मनाया जाता है. जिसमें पहला चैत्र शुक्ल षष्ठी और दूसरा कार्तिक माह की शुक्ल षष्ठी के दिन मनाया जाता है. 4 दिन के इस त्योहार में, 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. संतान के सुख-सौभाग्य, समृद्धी और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ की पूजा की जाती है. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है. खरना के दिन चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है.
देशवासियों को दी बधाई
छठ के इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि “ सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.”
इतना ही नहीं सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने भी इस मौके पर देशवासियों के नाम बधाई संदेश जारी किया और कहा कि “सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है। जय छठी मइया!”
ऋग्वेद ग्रंथों में भी उल्लेख
आपको बता दें छठ मैया की उत्पत्ति से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं हैं और इसका उल्लेख ऋग्वेद ग्रंथों में भी है. छठ पूजा के दौरान भक्त अर्घ्य देते हैं और भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना करते हैं कि वे अपना आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके साथ ही अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की समृद्धि और कल्याण के लिए सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें