Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा लगातार खराब होते जा रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद,आगरा समेत कई इलाकों का AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह-सुबह शहर में धुंध देखा गया. दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में भी धुंध छाई रही, जिससे लगातार चौथे दिन राजधानी की हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. जानें अपने इलाके का हाल मौसम विज्ञान के अनुसार, वाहन और पराली जलाना खराब हवा का सबसे बड़ा कारण है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में काफी जगहों पर खराब हवा दर्ज की गई. शहर का औसत AQI सुबह 10 बजे 350 दर्ज किया गया. 24 घंटे का औसत AQI सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 (खराब) दर्ज किया गया.  रोहिणी का AQI 410 और मुंडका का 433 दर्ज की गई. गाजियाबाद में AQI 232, फरीदाबाद में 313, गुरुग्राम में 233, नोएडा में 313 और ग्रेटर नोएडा में 356 दर्ज किया गया. कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर. शहर की वायु गुणवत्ता शनिवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. अक्टूबर 2023 में राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही है और मौसम वैज्ञानिक इसका मुख्य कारण कम बारिश बता रहे हैं. डीजल से चलने वाली बसों पर प्रतिबंध की मांग दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मांग की है कि केंद्र हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) क्षेत्रों में खराब गुणवत्ता वाले डीजल से चलने वाली बसों पर सख्त प्रतिबंध लगाए. केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 नवंबर से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस VI-अनुरूप डीजल बसों को दिल्ली और एनसीआर के भीतर आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच चलने अनुमति दी जाएगी. मुंबई की हवा भी हो रही खराब मुंबई में सुबह और शाम के वक्त प्रदूषण काफी ज्यादा हो रहा है. इससे लोगों को  काफी परेशानी ह रही है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, प्रदूषण के कारण बूढ़े लोगों को भी कई समस्याएं हो रही है.  लोगों का कहना है कि सुबह और शाम को प्रदूषण इतना अधिक है कि कई लोगों को सांस लेने में काफी समस्याएं हो रही है.