Lathmar Holi 2024 in Mathura: मथुरा-वृंदावन में लट्ठमार होली काफी प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग इस होली का आनंद लेने के लिए मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं. कहा जाता है कि ये होली राधा-कृष्‍ण के समय से खेली जा रही है. आज भी इसकी परंपरा ब्रज में कायम है.  बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली के साथ ब्रज में होली खेलने का सिलसिला 17 मार्च से शुरू हो चुका है और ये 27 मार्च तक जारी रहेगा. लड्डू होली के अगले दिन ब्रज में लट्ठमार होली खेली जाती है, इसलिए ये आज 18 मार्च को खेली जा रही है. लट्ठमार होली में नंदगांव के पुरुष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं, क्योंकि कृष्ण नंदगांव के थे और राधा बरसाने की थीं. आइए आपको बताते हैं कैसे खेली जाती है ये होली और इसकी परंपरा कैसे शुरू हुई.

कैसे खेली जाती है लट्ठमार होली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लट्ठमार होली के लिए खासतौर से टेसू के फूलों से रंग को तैयार किया जाता है. देश विदेश से लाखों लोग इस होली को देखने के लिए आते हैं. लट्ठमार होली वाले दिन नंदगांव के लोग कमर पर फेंटा लगाकर बरसाना पहुंचते हैं. इस बीच बरसाने की महिलाएं उन पर लाठियां भांजती हैं. पुरुषों को इन लाठियों से बचना होता है और साथ ही महिलाओं को रंगों से भिगोना होता है. लाठी की मार से बचने के लिए वे ढाल का इस्तेमाल करते हैं. होली खेलने वाले पुरुषों को होरियारे और महिलाओं को हुरियारिनें कहा जाता है. लट्ठमार होली के अगले दिन बरसाना के लोग नंदगांव की महिलाओं के साथ होली खेलने जाते हैं. 

कैसे शुरू हुई ये परंपरा

कहा जाता है कि लट्ठमार होली की ये परंपरा राधारानी और श्रीकृष्‍ण के समय से चली आ रही है. नटखट कान्हा उस समय अपने सखाओं को साथ लेकर राधा और अन्य गोपियों के साथ होली खेलने और उन्हें सताने के लिए नंदगांव से बरसाना पहुंच जाया करते थे. परेशान होकर राधारानी और उनकी सखियां कन्‍हैया और उनके गोप-ग्‍वालों पर लाठियां बरसाती थीं. लाठियों के वार से बचने के लिए कृष्ण और उनके सखा ढालों प्रयोग करते थे. तब से राधा और कृष्‍ण के भक्‍त आज भी उस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. हर साल बरसाने में बड़े स्‍तर पर लट्ठमार होली का आयोजन किया जाता है.

ये है ब्रज में होली का पूरा शेड्यूल

  • 17 मार्च 2024 दिन रविवार को नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा और इसी दिन बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली होगी.
  • 18 मार्च 2024 दिन सोमवार को बरसाना की मुख्य लट्ठमार होली खेली जाएगी.
  • 19 मार्च 2024 दिन मंगलवार को नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली खेली जाएगी.
  • 20 मार्च 2024 को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लट्ठमार होली खेली जाएगी.
  • 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलवालों की होली खेली जाएगी.
  • 21 मार्च 2024 ही को गोकुल में छड़ीमार होली खेली जाएगी और इसी दिन मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान मंदिर और पूरे मथुरा में विशेष आयोजन होगा और होली भी मनाई जाएगी.
  • 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को गोकुल होली मनाई जाएगी और रमण रेती दर्शन किए जाएंगे.
  • 24 मार्च 2024 दिन रविवार को होलिका दहन (होली अग्नि), द्वारकाधीश मंदिर डोला और मथुरा विश्राम घाट, बांके बिहारी वृन्दावन में होलिका दहन किया जाएगा.
  • 24 मार्च 2024 को ही फालैन का पंडा जलती होली से निकलेगा.
  • 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को द्वारकाधीश बृज में धुलंडी होली मनाई जाएगी. इसमें टेसू फूल/अबीर गुलाल होली और रंग-बिरंगे पानी की होली खेली जाएगी.
  • 26 मार्च 2024 को दाऊजी हुरंगा होगा और 26 मार्च को ही जाव का हुरंगा होगा. इसी दिन मुखराई में चरकुला नृत्य होगा.
  • 27 मार्च 2024 को गिडोह का हुरंगा होगा.