भारत ही नहीं, ये है दुनिया का सबसे ऊंचा गांव, जून जैसी भयंकर गर्मी में भी यहां का तापमान होता 7 से 9 डिग्री
कौमिक गांव को भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल गांव माना जाता है यानी सबसे ऊंचा वो गांव जहां बाइक से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है.
दुनिया में घूमने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको एक बार कौमिक गांव घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए. ये गांव भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल गांव माना जाता है यानी सबसे ऊंचा वो गांव जहां बाइक या टैक्सी से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. ये गांव हिमाचल प्रदेश के स्पीति में हैं. इस जगह पर घूमने के लिए मठ और कई अन्य जगह हैं. अगर आप एक बार इस जगह पर घूमने जाएंगे, तो यहां के अनुभव को जल्दी भूल नहीं पाएंगे. आइए आपको बताते हैं इस गांव से जुड़ी दिलचस्प बातें.
कटोरे के आकार का है गांव
ये गांव देखने में कटोरे के आकार का नजर आता है. साथ ही, दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक हिस्से में छोटे और सटे हुए मकान देखने को मिलते हैं, वहीं दूसरे हिस्से में थोड़े बड़े घर हैं. गांव के मौसम की बात करें तो यहां जून जैसी भीषण गर्मी में भी तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहता है. ठंड के दौरान ये गांव बर्फ से ढक जाता है. इस कारण गांव के रहने वाले लोग ठंड आने से पहले अपने लिए अनाज का एक अच्छा खासा भंडार जमा कर लेते हैं. सर्दियों में यहां के लोग कालीन, शॉल बुनाई के साथ-साथ जैकेट, टोपी, पेंटिंग आदि बनाने के काम में खुद को व्यस्त रखते हैं.
दुनिया का सबसे ऊंचा मठ है यहां का आकर्षण
14वीं शताब्दी का प्रसिद्ध लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ इस गांव का मुख्य आकर्षण माना जाता है. कहते हैं कि ये 500 साल पुराना मठ है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध मठ है, जहां बाइक, कार, टैक्सी आदि से आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस मठ को ‘मैत्रेय बुद्ध’ या 'फ्यूचर बुद्ध' के नाम से भी जाना जाता है. यहां दो बार प्रार्थनाएं होती हैं. हालांकि प्रार्थना सभा में महिलाओं को अंदर जाने की इजाजत नहीं होती. इसके अलावा भी कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो यहां कई छोटे-बड़े पहाड़ हैं, जो हाइकिंग के लिए परफेक्ट माने जाते हैं.
अगर आप यहां घूमने जाना चाहते हैं तो
पर्यटकों के लिए कई सुविधाओं वाले होमस्टे और होटल उपलब्ध हैं, काज़ा शहर से टैक्सी लेकर यहां तक पहुंच सकते हैं. काज़ा शहर से यहां टैक्सी से पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लगता है. सप्ताह के कुछ खास दिनों में यहां के लिए काज़ा से बस भी चलती हैं. इस बीच रास्ते में बेहद खूबसूरत नजारों का आप लुत्फ उठा सकते हैं. इस गांव में पर्यटकों के लिए कई सुविधाओं वाले होमस्टे और होटल उपलब्ध हैं, जो बेहद सस्ते में आपको ठहरने की सुविधा देते हैं. लेकिन अगर आप रहने के लिए और अच्छी कम्फर्टेबल जगह देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको काज़ा जाना पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें