Taxi Color Yellow: अगर मेट्रो सिटी यानी कि टियर-1 टाइप शहरों में रहते हैं तो यहां आपने टैक्सी और ऑटो का कल्चर जरूर देखा होगा. मेट्रो सिटी में काम करने वाले लोगों ने अक्सर टैक्सी और ऑटो राइड का मजा उठाया होगा. बड़े-बड़े शहरों में टैक्सी और ऑटो का चलन काफी ज्यादा है और अब तो ओला और उबर ने ग्राहकों के लिए कैब बुक करना काफी आसान कर दिया है. ऑटो या टैक्सी में सफर करने के दौरान क्या कभी आपके मन में ये सवाल पैदा हुआ कि ऑटो या टैक्सी की छत का कलर पीला ही क्यों होता है. टैक्सी तो कई बार आपने दूसरे रंग की देखी होगी लेकिन ऑटो की छत का रंग आपने हमेशा पीला ही देखा होगा. पीला रंग में ऐसा क्या होता है कि ऑटो की छत को इस रंग से रंगा जाता है. अगर आपके मन मे भी ऐसे कोई सवाल पैदा होता है तो यहां आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. 

ऑटो की छत का रंग पीला क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शिकागो यूनिवर्सिटी ने एक सर्वे किया था और सर्वे का नतीजा ये निकला कि पीला रंग सबसे ज्यादा आकर्षित होता है और इस रंग को सबसे पहले स्पॉट किया जाता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये पीला रंग (Yellow Color) दूर से दिख जाता है. पीला एक ऐसा रंग है जो ओस, बारिश, धूप और तो और कोहरे में खिलकर दिखता है. 

आसानी से स्पॉट हो जाता है पीला रंग

इसी सिद्धान्त के आधार पर टैक्सी और ऑटो की छत का रंग पीला रखा गया है, ताकि ऐसे वाहनों को अलग से और आसानी, जल्दी से स्पॉट किया जा सके. ऐसा माना जाता है कि पीला रंग आंखों को ज्यादा जल्दी आकर्षित करता है. 

पीले रंग के पीछे ये है वैज्ञानिक वजह

पीले रंग को लेकर एक वैज्ञानिक तथ्य ये भी है कि इसमें लैटरल पैरिफेरल विजन की काफी बड़ी भूमिका होती है. इसके जरिए कोई भी इंसान ये माप सकता है कि कौन-सा रंग आंखों को कितना आकर्षित करता है. लाल रंग की तुलना में पीले रंग का लैटरल पैरिफेरल विजन (lateral peripheral vision) 1.24 गुना ज्यादा होता है. 

इसका मतलब ये हुआ है कि ये पीला रंग दूसरे रंग के मुकाबले आंखों को इतना ज्यादा आकर्षित करता है. यही वजह है कि ना सिर्फ टैक्सी, ऑटो ही नहीं बल्कि बच्चों के स्कूल वाहनों का रंग भी पीला दिखाई पड़ता है.