Karwa Chauth 2024: खास मौके पर पत्नी को दें ऐसे गिफ्ट्स जो उन्हें फाइनेंशियली मजबूत करें...जानें आइडियाज
Karwa Chauth Gift Ideas: अगर आप इस करवाचौथ पर पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ ऐसी चीजिए दीजिए जिससे उन्हें खुशी भी मिले और वो फाइनेंशियली मजबूत भी हो जाएं.
महिलाओं का त्योहार करवाचौथ (Karwa Chauth 2024) अब आने वाला है. इस साल ये त्योहार 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा. महिलाओं का ये फेस्टिवल साल में एक बार आता है और उनके लिए बहुत खास होता है. करवाचौथ, पति-पत्नी के बॉन्ड को बेहतर करने वाला त्योहार है. इस मौके पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. इस बीच पति भी अपनी पत्नी को गिफ्ट वगैरह देकर एक तरह से शुक्रिया अदा करते हैं. अगर आप इस करवाचौथ पर पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ ऐसी चीजिए दीजिए जिससे उन्हें खुशी भी मिले और वो फाइनेंशियली मजबूत भी हो जाएं. यहां जानिए ऐसे कुछ गिफ्ट आइडियाज के बारे में-
सोने की ज्वैलरी
सबसे पहली चीज है ज्वैलरी. ये ऐसी चीज है जो हर महिला को पसंद होती है. अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप पत्नी को इस करवाचौथ पर सोने की कोई ज्वैलरी गिफ्ट कीजिए. इसे वो खुशी-खुशी पहनेंगी. सोने का गहना सिर्फ श्रंगार तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि ये एक जमा पूंजी की तरह है, जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती रहती है. मुश्किल समय में इन गहनों की मदद से पैसों का इंतजाम किया जा सकता है. ऐसे में आप हर साल पत्नी को एक सोने की चीज गिफ्ट करके उसे आर्थिक रूप से काफी मजबूत बना सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड
फिजिकल गोल्ड की बजाय आप चाहें तो पत्नी के नाम से डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं और इस करवाचौथ पर उन्हें ये तोहफा दे सकते हैं. डिजिटल गोल्ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को सिर्फ 1 रुपए से भी खरीदा जा सकता है. मतलब निवेश के लिए आपको बहुत ज्यादा बड़ी रकम की जरूरत नहीं. इसके अलावा आप जब चाहें तब इसे फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट करवा सकते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप एक निश्चित अमाउंट की एफडी भी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें एकमुश्त रकम आपसे मिल जाएगी और उस पर ब्याज भी मिलेगा. इस रकम का इस्तेमाल वो कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकती हैं. एफडी का ऑप्शन बैंक और पोस्ट ऑफिस, हर जगह मिल जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए सरकार की ओर से महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) योजना भी चलाई जाती है. इसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आप चाहें तो दो साल के लिए इस स्कीम में उनके नाम से रकम फिक्स करवा सकते हैं.
SIP
पत्नी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए आप उनके लिए SIP भी शुरू कर सकते हैं और करवाचौथ के दिन उन्हें ये तोहफा दे सकते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. इसमें आप 500 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. SIP पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के साथ ब्याज अच्छा मिल जाता है. लंबे समय की एसआईपी में औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. ऐसे में इस स्कीम के जरिए आप पत्नी के फ्यूचर के लिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकते हैं.
10:10 AM IST