Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सु‍बह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दोप‍हर तक नतीजों का रुझान सामने आ सकता है. एग्जिट पोल्‍स के हिसाब से कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. लेकिन अगर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बहुमत की स्थिति में नहीं हुईं तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. ऐसे में जेडीएस का समर्थन बीजेपी या कांग्रेस किसे मिल सकता है? यहां जानिए इस मामले में पार्टी का क्‍या कहना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडी कुमारस्वामी की जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की मानें तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए उससे संपर्क किया है. हालांकि बीजेपी ने जेडीएस के संपर्क में होने की बात से इनकार किया है. बीजेपी की शोभा करंदलाजे ने कहा कि 120 सीटें मिलना तय है. कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर जानकारी हासिल करने के बाद हम 120 नंबर पर पहुंचे हैं. ऐसे में जेडीएस से गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. 

बीजेपी के इनकार के बारे में पूछे जाने पर, जेडीएस ने दोहराया कि पार्टी सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है. आज पार्टी इस स्थिति में है कि हमारे बिना कोई भी सरकार नहीं बना सकता है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी संख्या है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही हमसे संपर्क करना चाहेंगी. दोनों ने संपर्क की कोशिश की है. 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग चाहते हैं कि राज्य की बेहतरी के लिए हम दोनों राष्ट्रीय पार्टियों पर नजर रखें और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कारण है कि कोई क्षेत्रीय पार्टी कर्नाटक के विकास के लिए काम नहीं करना चाहेगी. यह पूछे जाने पर कि वे किस पार्टी के साथ जाएंगे, उन्होंने कहा, जो लोग कर्नाटक और कन्नडिगाओं की भलाई के लिए काम करेगा. बता दें कि जेडीएस को फिलहाल एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्‍वामी संभाल रहे हैं. एचडी देवगौड़ा ने  खराब सेहत के कारण अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें