Chandrayaan-3: ISRO के वैज्ञानिकों से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, इस अंदाज में दी इसरो प्रमुख को बधाई!
Chandrayaan-3 Mission: आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इसरो की टीम से मिले और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए खास अंदाज में बधाई दी. यहां देखिए इसका वीडियो.
Chandrayaan-3 Mission Success: 23 अगस्त 2023 का दिन हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि इस दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वो कर दिखाया है जो पूरी दुनिया में अब तक कोई भी देश नहीं कर पाया है. भारत चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला पहला देश बन गया है. अंतरिक्ष की दुनिया में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने से पूरा देश गौरवांवित महसूस कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और इसरो की पूरी टीम को बधाई दी है. इस कड़ी में आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इसरो की टीम से मिले और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए खास अंदाज में बधाई दी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मुलाकात की और उन्हें चंद्रयान-3 के सफल मिशन पर बधाई दी. इस बीच उन्होंने इसरो प्रमुख को सम्मानित करते हुए उन्हें बुके दिया, शॉल पहनाई, सिर पर पगड़ी पहनाई और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मिशन से जुड़े सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें इस सफल मिशन के लिए बधाई दी.
पीएम मोदी ने फोन करके दी थी बधाई
इसरो ने की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने इसरो प्रमुख और चंद्रयान मिशन से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से एस सोमनाथ को फोन किया था. पीएम ने इसरो प्रमुख से कहा ' सोमनाथ जी... आपका नाम सोमनाथ भी चंद्रमा से जुड़ा हुआ है. आपके परिवार के सदस्य भी खुश होंगे. आपको और आपकी टीम को बधाई. कृपया मेरी शुभकामानाएं सभी तक पहुंचाएं. अगर संभव हुआ तो मैं जल्दी ही व्यक्तिगत रूप से आपका अभिवादन करूंगा.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें