कर्नाटक का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा आखिरकार इस पर फैसला हो चुका है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ कई दौर की बैठक होने के बाद आखिरकार ये फैसला लिया गया कि मुख्‍यमंत्री का ताज सिद्धारमैया (Siddaramaiah Karnataka Chief Minister) के‍ सिर पर सजेगा, जबकि डीके शिवकुमार डिप्‍टी सीएम (D K Shivakumar Deputy Chief Minister) का पद संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह (Karnataka CM Oath Ceremony) 20 मई शनिवार को बेंगलुरु में होगा.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्‍यमंत्री का नाम तय होने के बाद बेंगलुरु में श्री कांतिरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इधर सिद्धारमैया के पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके घर के बाहर जश्न का माहौल है. समर्थक सिद्धारमैया की तस्‍वीर को हाथ में लेकर जयकारे लगा रहे हैं, दूध चढ़ा रहे हैं और पटाखे चला रहे हैं. बता दें कि सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बनने जा रहे हैं. इससे पहले उन्‍होंने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

कई दिनों से चल रहा था बैठक का दौर

बता दें कि कर्नाटक के सीएम को लेकर काफी दिनों से पार्टी के हाईकमान बैठक कर रहे हैं. पहले पार्टी सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्‍ता के बंटवारे पर विचार कर रही थी. पहले सिद्धारमैया और फिर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की बात सामने आयी थी. लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई. सीएम पद को लेकर लगातार बैठक का दौर जारी था.

बुधवार को भी इसे लेकर केसी वेणुगोपाल के घर पर मीटिंग हुई. इसमें सुरजेवाला और सिद्धरमैया शामिल थे. इसके बाद ये लोग अलग से डीके शिवकुमार से भी मिले. इसके डीके शिवकुमार, मल्लिकार्जुन खरगे से मिले. इस तरह बातचीत का काफी लंबा दौर चला और आखिरकार बुधवार की आधी रात अंतिम फैसला ले लिया गया. बैठक में ये तय हुआ कि सिद्धारमैया अगले सीएम और डीके शिवकुमार डिप्‍टी सीएम होंगे. इसके अलावा डीके शिवकुमार को उनके पसंद के मंत्रालय दिए जाने की पेशकश भी की गई. पार्टी ने गुरुवार को शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है.