कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई, भाजपा कार्यकर्ताओं की थपथपाई पीठ
Karnataka Assembly Election Result 2023, PM Narendra Modi Reaction: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने जीत पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है. जानिए क्या बोले पीएम मोदी.
Karnataka Vidhansabha Election Result 2023, PM Narendra Modi Reaction: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अलग-अलग राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने लगातार दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई दी है. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने बीजेपी के सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की है.
PM Narendra Modi tweet on Karnataka Election: पीएम मोदी ने किए दो ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पहला ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई. वह लोगों के विश्वास पर खरे उतरें, इसके लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.' वहीं, पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए लिखा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया. मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले वक्त में और भी ज्यादा मेहनत के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.'
Karnataka Assembly Election Result 2023: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'गरीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जीत के बाद कहा, देश ने संदेश दे दिया है. जनता अपने मुद्दों पर राजनीति चाहती है. जनता विकास चाहती है . ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. हमने राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ी गई. 91 में 75 फीसदी सीटें जीती. हम सबके दिल में बात होनी चाहिए, जो गारंटी दिए हैं वो पूरा करना है.
Karnataka Assembly Election Result 2023: 64 सीटों पर सिमटी बीजेपी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की 224 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को 136 सीटों पर आगे है. वहीं, भाजपा 64 सीटों पर सिमट गई है. जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2018 के मुकाबले भाजपा को इस बार लगभग 40 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, कांग्रेस को 56 सीटों का फायदा हुआ है. जेडीएस को 17 सीटों का नुकसान हुआ है.