Karnataka Election 2023: कर्नाटक की 224 सीटों पर कल होगी वोटिंग, एक क्लिक में जानिए खास बातें
Karnataka Election 2023 Voting and Result: कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को परिणाम सामने आएंगे. वोटिंग से पहले यहां एक क्लिक में जानिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी.
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचार सोमवार 8 मई को थम गया है. मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है. कल 10 मई को कर्नाटक में वोट डाले जाएंगे. सत्ता में आने के लिए राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल- बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. सत्ता वापसी के लिए बीजेपी ने इस बार अपना पूरा दमखम दिखाया है, वहीं बीजेपी को बेदखल करके सरकार बनाने का सपना संजोए कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है. जेडीएस इस बार भी खुद को किंगमेकर मान रही है. वोटिंग से पहले यहां जानिए कर्नाटक चुनाव से जुड़ी खास बातें.
1- कर्नाटक में चुनाव 224 विधानसभा सीटों के लिए होगा. 10 मई को एक ही चरण में वोटिंग होगी. इसके परिणाम 13 मई को सामने आएंगे यानी 13 मई को ये पता चल जाएगा कि कर्नाटक में इस बार किसकी सत्ता होगी.
2- कर्नाटक में फिलहाल 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. वहीं 16,976 वोटर्स ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं. 4,699 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं और 9.17 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. 5.55 लाख विकलांग मतदाता हैं.
3- 224 में से 36 आदिवासी और 15 दलित समुदाय के लिए आरक्षित सीटें हैं. पहली बार कर्नाटक में 12.15 लाख 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा होगी.
4- 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी. 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी करेंगी.
5- कर्नाटक में इस बार का सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है. लेकिन कर्नाटक का रिकॉर्ड रहा है कि यहां 38 सालों में किसी भी पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं हुई. ऐसे में इस बार बीजेपी सत्ता में वापस लौट पाएगी या नहीं, ये देखना काफी रोचक होगा.
6- सत्ता वापसी के लिए इस बार बीजेपी ने अपनी ताकत को झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सत्ता संभाली. जनसभाओं के साथ पीएम मोदी ने वहां 36.5 किमी का मेगा रोड शो किया. इस मेगा रोड शो के जरिए उन्होंन 17 सीटों को कवर किया. पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं ने भी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला.
7. इतना ही नहीं लंबे समय बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बार चुनाव प्रचार में नजर आयीं. सोनिया ने वहां बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया. सोनिया के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वगैरह ने भी चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले रखा.
8- मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में है. बसवराज बोम्मई वहां के मुख्यमंत्री हैं. बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था. वे कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें