Jharsuguda by election result 2023: झारसुगुडा उपचुनाव में BJD उम्मीदवार दीपाली दास जीतीं
Jharsuguda by-election result 2023: ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट (Jharsuguda assembly constituency) के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) की उम्मीदवार दीपाली दास जीत गई हैं.
Jharsuguda by-election result 2023: ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट (Jharsuguda assembly constituency) के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) की उम्मीदवार दीपाली दास जीत गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी तंकाधर त्रिपाठी को हराया. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी
निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक, बीजद उम्मीदवार को 35,609, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 19,858 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 1948 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस जीती तो लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ ये चीजें मिलेंगी मुफ्त
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया
ओडिशा में 147-सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ सदस्य हैं. विधानसभा में एक सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का है, जबकि एक निर्दलीय सदस्य भी है.
ये भी पढ़ें- karnataka election Result Live 2023: बीजेपी के निगेटिव कैंपन को जनता ने रिजेक्ट कर दिया- कांग्रेस
01:03 PM IST