J&K Elections First Phase: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग जारी, जानिए कितनी सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव है. इसके लिए बुधवार सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
J&K Elections 2024 First Phase Voting: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें नौ महिलाएं और 92 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. वोटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बता दें कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election 2024) है.
पीएम मोदी ने की ये अपील
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करते हुए लिखा- ' जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं, जो आज इसमें भाग लेने के पात्र हैं. विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.'
As the first phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections begins, I urge all those in constituencies going to the polls today to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly call upon young and first-time voters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
इस दिन आएंगे परिणाम
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरण में मतदान होने हैं. पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर 23,27,580 मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में वोटिंग के लिए पात्र कुल 23,27,580 मतदाताओं में 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनपुट- भाषा
09:28 AM IST