JAC Board 12th Arts, Commerce Result:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज 30 मई को 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जैक चेयरमैन सुनील कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा. परीक्षार्थी काफी दिनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे. परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा आप https://jacresults.com/ और https://jac.nic.in/ पर भी परिणाम देख सकते हैं.

ऐसे देखें परिणाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

स्‍टेप 4: सब्‍मिट पर क्लिक करें. इसके बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

स्‍टेप 5: अब आप रिजल्‍ट डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

एसएमएस के जरिए देखें रिजल्‍ट

आप चाहें तो एसएमएस के जरिए भी अपने परिणाम का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा. मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा.

कौन रहा टॉपर

जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल कतरास धनबाद की छात्रा कशिश परवीन ने 469 अंक हासिल कर टॉप किया. 465 अंक के साथ दूसरे स्थान पर एमएलए इंटर महिला कॉलेज की दीक्षा साहू रहीं. तीसरे स्थान पर संत जेवियर कॉलेज रांची के सुधांशु कुमार रहे. सुधांशु ने 464 अंक हासिल किए. वहीं 12वीं कॉमर्स में अर्सुलिन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल कर टॉप किया. इसी कॉलेज के मोहिश परवीन 479 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे और मारवाड़ी कॉलेज फॉर वूमेन रांची की छात्रा रिया कुमारी 475 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

कितने प्रतिशत पर कौन सी श्रेणी

Jac की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास माने जाएंगे. 45 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले द्वितीय श्रेणी और 33 प्रतिशत अंक से लेकर 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले तृतीय श्रेणी से उत्‍तीर्ण माने जाएंगे.

सरकार करेगी सम्‍मानित

बता दें कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा में सीबीएसई, जैक या आईसीएसई बोर्ड से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने की घोषणा की है. जो छात्र इस परीक्षा टॉप 3 पोजीशन हासिल करेंगे, उनको सरकार की ओर से प्राइज मनी और अन्य चीजें दी जाएंगी. इस साल, JAC पहले ही साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी कर चुका है. साइंस स्‍ट्रीम में कुल 81.45 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें