शनिवार को इजरायल पर फिजिस्‍तान के चरमपंथी इस्‍लामिक संगठन हमास के हमले के बाद इजरायली सेना ने अब हमास को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है. हमास को सबक सिखाने के लिए इजरायल की सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इजरायल के रॉकेट लगातार यहां बरस रहे हैं. इजरायली सेना की इस कार्रवाई के बाद गाजा पट्टी में तबाही का मंजर नजर आ रहा है और पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है. लेकिन आपको बता दें कि गाज़ा पट्टी पहली बार इजरायल के निशाने पर नहीं आयी है. पिछले कुछ बरसों में जब भी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच टकराव होता रहा है, तब  ग़ाज़ा ही घमासान का केंद्र बनता रहा है. लेकिन ये इलाका हर बार फिर से खड़ा हो जाता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्‍या है गाजा स्ट्रिप.

जानिए क्‍या है गाजा पट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गाजा पट्टी इजरायल के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक 6-10 किमी. चौड़ी करीब 45 किमी लम्बा क्षेत्र है. इसके तीन ओर इजरायल का नियंत्रण है. दक्षिण में मिस्र है. पश्चिम की दिशा में भूमध्यसागर में इसकी जलीय सीमा इजरायल द्वारा नियंत्रित होती है.गाजा पट्टी में रहने वाले लोग फ़िलिस्तीनी हैं. इसमें रहने वाले लोगों में यहां के मूल निवासी और शरणार्थी दोनों शामिल हैं. 

इजरायल के साथ शुरू हुआ गाजा पट्टी का इतिहास 

गाजा पट्टी का इतिहास 1948 में इजरायल के बनने के साथ शुरू हुआ था. 1948 में इजरायल के निर्माण के बाद यहां बसे अरबों के लिए अर्मिस्टाइस रेखा बनाई गई, जिसके तहत ग़ाज़ा पट्टी में अरब, मुस्लिमों को रहना तय किया गया और ये तय किया गया कि यहूदी इजरायल मे रहेंगे. 1948 से लेकर 1967 तक इस पर मिस्र का अधिकार था. लेकिन जून 1967 के युद्ध के बाद इजरायल ने फिर से गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया. इसके बाद 25 सालों तक इस पर इजरायल का कब्‍जा रहा.

2007 से है हमास का कब्‍जा

दिसंबर 1987 में गाजा के फिलिस्तिनियों के बीच दंगों और हिंसक झड़प ने एक विद्रोह का रूप ले लिया. इसके बाद 1994 में ये तय किया गया कि ये इलाका चरणबद्ध तरीके से फिलीस्तीन अथारिटी (पीए) को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. साल 2000 में यहां से इजरायली सैनिकों को हटाकर स्‍थानीय लोगों को बसाने की योजना बनाई गई. 2005 में इजरायल ने यहां से पूरी तरह पलायन कर दिया और इस क्षेत्र का पूरा नियंत्रण फिलीस्तीन अथारिटी को दे दिया गया. हालांकि, इजरायल ने क्षेत्ररक्षा और हवाई गश्त जारी रखी. लेकिन 2007 में हमास की अगुवाई वाली पार्टी ने इस पर कब्जा कर लिया. तब से अब तक यहां हमास का शासन है.

कई बार हो चुके हैं बड़े संघर्ष

हमास के कब्‍जे के बाद से इजरायल इस क्षेत्र को दुश्‍मन के तौर पर देखता आ रहा है. समय-समय पर हमास इस क्षेत्र से इजरायल पर हमले करता रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अतीत में इजरायली सेना के साथ चार बड़े सैन्य संघर्ष 2008-09, 2012, 2014 और 2021 में हुए हैं. लेकिन 7 अक्टूबर को शुरू हुआ हमला अब तक का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है. इस बार भी इजरायल ने हमास को कड़ा जवाब देने के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी है और उस इलाके में ताबड़तोड़ हमले जारी हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें