नवंबर के लॉन्ग वीकेंड में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो एक बार देख लें IRCTC का ये पैकेज, मात्र 10,435 रुपए से शुरू
नवंबर का लॉन्ग वीकेंड आखिरी वीक में पड़ेगा. इस बीच आप भी अगर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार IRCTC का राजस्थान टूर पैकेज देख सकते हैं.
अगर आप नवंबर के लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के राजस्थान टूर वाले पैकेज को जरूर देखना चाहिए. 4 रात और 5 दिन के इस पैकेज में आपको राजस्थान की 4 खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज 10,435 रुपए से शुरू है. यहां जानिए पैकेज की डीटेल्स.
लॉन्ग वीकेंड में लें ट्रिप का मजा
इस पैकेज में आपको जयपुर, अजमेर, उदयपुर और पुष्कर घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा की डेट 23 नवंबर है. ऐसे में ये टूर 23 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा. 27 नवंबर सोमवार को गुरूनानक जयंती की छुट्टी है. 25-26 नवंबर को शनिवार और रविवार पड़ेगा. ऐसे में आप सिर्फ दो दिनों की छुट्टी लेकर इस यात्रा को आराम से एन्जॉय कर सकते हैं.
ये है पूरा शेड्यूल
ट्रिप की शुरुआत जयपुर पिंक सिटी से होगी. आपको पहले जयपुर पहुंचना होगा. वहां एयरपोर्ट, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन जहां भी आप होंगे, वहां से पिक करके पहले होटल पहुंचाया जाएगा. इसके बाद जयपुर में हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट घुमाया जाएगा. रात में होटल में ही स्टे करना होगा.
अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करना होगा और अजमेर ले जाया जाएगा. वहां पर दरगाह शरीफ और पुष्कर में घूमेंगे. इसके बाद होटल में रात में रुकेंगे. तीसरे दिन होटल में ब्रेकफास्ट के बाद पुष्कर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे. होटल में चेक-इन करने के बाद बाघोर की हवेली घुमाया जाएगा. इसके बाद होटल लौटकर वहीं पर स्टे करेंगे.
चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद एकलिंगजी, हल्दीघाटी घूमने के बाद वापस उदयपुर आएंगे. इसके बाद फतेह सागर झील में नाव की सवारी का आनंद लेंगे. फिर होटल वापस आ जाएंगे और रात में स्टे करेंगे. पांचवें दिन
सुबह नाश्ते के बाद, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी घुमाया जाएगा. इसके बाद आपको जयपुर वापस लाया जाएगा और रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे पर आपको ड्रॉप कर दिया जाएगा.
पैकेज में ये सुविधाएं
- रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा
- एसी कैब से घुमाने की व्यवस्था
- 4 ब्रेकफास्ट
- होटल में ठहरने की व्यवस्था
- टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्स वगैरह
10,435 रुपए से पैकेज की शुरुआत
घूमने के लिए कई तरह की कार और ट्रैवलर की व्यवस्था है. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के हिसाब से पैकेज के दाम भी अलग-अलग हैं. पैकेज की शुरुआत 10,435 रुपए से की गई है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर इस लिंक https://www.irctctourism.com/ पर क्लिक कर सकते हैं.