IPL 2023 MI Vs CSK: मुंबई- चेन्नई का सबसे रोमांचक फाइनल, जब एक रन से फिसल गई थी आईपीएल ट्रॉफी
IPL MI VS CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए पिछले रिकॉर्ड्स के हिसाब से किस टीम का पलड़ा है भारी.
IPL MI VS CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के हर सीजन में मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स का फैंस बेसब्री से करते हैं. 16वें सीजन के 12वें मुकाबले में आज (आठ अप्रैल) चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स मुंबई के वानखड़े मैदान में आमने-सामने होगी. फैंस हर बार की तरह इस बार भी हाई वोल्टेज मैच का इंतजार करेंगे. सीएसके की कमान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में हैं. वहीं, रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की अगुवाई करेंगे.
IPL 2023 MI Vs CSK Head to Head: फाइनल में चार बार हुई भिड़ंत
मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स कुल 34 बार आमने-सामने आ चुकी है. इसमें 20 बार मुंबई इंडियन्स को जीत मिली है. वहीं, 14 बार चेन्नई सुपरकिंग्स जीतने में सफल रही है. मुंबई इंडियन्स का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 219 रन है. चेन्नई सुपरकिंग्स का मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 218 रन है. दोनों टीम आज तक आईपीएल फाइनल में चार बार आमने-सामने आई है. इसमें मुंबई इंडियन्स तीन बार (2013, 2015, 2019) और चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार (2010) जीत हासिल की है.
IPL 2023 MI Vs CSK Head to Head: एक रन से तोड़ा था ट्रॉफी का सपना
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के फैंस कई रोमांचक मुकाबले के गवाह बने हैं. हालांकि, साल 2019 के फाइनल को आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल माना जाता है. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने कीरोन पोलार्ड के 41 रन के बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था.
IPL 2023 MI Vs CSK Head to Head: आखिरी बॉल में हारी सीएसके
TRENDING NOW
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 141 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. क्रीज पर शेन वॉट्सन और रविंद्र जडेजा थे. आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अपने अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा को गेंद दी. मलिंगा ने ओवर की चौथी गेंद में वॉइड यॉर्कर बॉल फेंकी. इसे शेन वॉट्सन ने डीप प्वाइंट की तरफ खेला. वह एक रन के लिए भागे. रविंद्र जडेजा ने दूसरे रन की मांग की लेकिन, वॉट्सन रन लेना नहीं चाहते थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आखिर में वही हुआ जिसका डर था. गफलत में वॉट्सन रन आउट हो गए. ये मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वॉट्सन के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर उतरे. आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. दोनों टीमें सुपर ओवर की तैयारी कर रही थी. लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को स्लो ऑफ कटर गेंद डाली. शार्दुल ठाकुर गेंद को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्लू आउट हो गए. मुंबई इंडियन्स ने एक रन से पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया.
09:00 AM IST