Zee Business पर एक मार्केट एक्सपर्ट से सलाह के दौरान एक निवेशक ने ऐसी बात कही कि इंटरनेट की हंसी नहीं रुक रही. शो के दौरान फोन-इन पर निवेशक ने अपनी ऐसी लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी बताई कि एंकर और एक्सपर्ट ही नहीं हंसे, जवाब इंटरनेट पर भी वायरल हो गया.

Olectra Greentech पर बताई स्ट्रेटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एकंर स्वाति रैना के साथ Sethi Finmart के MD और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी निवेशकों की कॉल ले रहे थे. इस दौरान उनसे संदीप नाम के एक निवेशक जुड़े और उन्होंने बताया कि उन्होंने Olectra Greentech के शेयर खरीदे हैं, 1260 खरीद है. इसपर उनसे पूछा गया कि वो शेयर को किस नजरिए के साथ लेकर चल रहे हैं, इसपर संदीप का जवाब आया, "जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तबतक मैं आराम से होल्ड कर सकता हूं इसको."

इस बात पर एंकर और एक्सपर्ट दोनों चौंक गए. विकास सेठी ने कहा कि "देखिए एक बात तो समझ आ गई कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं."

इंटरनेट पर भी वायरल हुआ जवाब

संदीप की ये लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी वायरल हो गई और X पर भी लोग इसके मजे लेते नजर आए. एक यूजर ने कहा कि वो अपने लिए बढ़िया कॉर्पस तैयार कर रहा है, तो दूसरे ने कहा कि वो जरूर अरबपति बन जाएंगे. एक अन्य यूजर ने कहा कि निवेशक को एक्सपर्ट एडवाइस की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने नाते-पोतों के लिए वसीयत बनाने के लिए वकील से मिलने की जरूरत है.

अनिल सिंघवी ने पूछी लॉन्ग टर्म की परिभाषा

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पूछा कि आपकी लॉन्ग टर्म की परिभाषा क्या है. उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा अहम ये है कि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश रखें, कारण उतना अहम नहीं है.