International Yoga Day 2023: ITBP के जवानों के कदम से कदम मिलाकर योग करता नजर आया डॉग यूनिट का ये कुत्ता, देखें वीडियो
9th International Yoga Day 2023: वीडियो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्राणू कैंप का है. इस वीडियो में ITBP कर्मी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कर रहे हैं. उनके बीच डॉग यूनिट का एक कुत्ता भी नजर आ रहा है.
ITBP के जवानों के कदम से कदम मिलाकर योग करता नजर आया डॉग यूनिट का ये कुत्ता
ITBP के जवानों के कदम से कदम मिलाकर योग करता नजर आया डॉग यूनिट का ये कुत्ता
International Yoga Day 2023 आज भारत समेत दुनियाभर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर योग करते हुए देश दुनिया की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इस बीच एक इंटरेस्टिंग वीडियो जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर से सामने आया है. इस वीडियो में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की डॉग यूनिट का सदस्य एक कुत्ता भी ITBP कर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाता नजर आ रहा है.
#WATCH | Canine member of the dog unit of ITBP (Indo-Tibetan Border Police) along with ITBP personnel performs Yoga at Pranu Camp in Udhampur, J&K#9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/Emz1ixjt0X
— ANI (@ANI) June 21, 2023
ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्राणू कैंप का है. इस वीडियो में ITBP कर्मी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग (9th International Yoga Day 2023) दिवस के मौके पर योगाभ्यास कर रहे हैं. उनके बीच डॉग यूनिट का एक कुत्ता भी नजर आ रहा है. एएनआई ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के योगाभ्यास करते हुए वीडियो को शेयर किया है.
बता दें कि इस साल भारत अपना 9वां योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर पहली बार इस दिन को अंतरराष्ट्रीय रूप से साल 2015 में सेलिब्रेट किया गया था. 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है. आज योग दिवस पर देश के तमाम हिस्सों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत तमाम बड़े राजनेताओं ने योग किया. देश के तमाम हिस्सों से जनता की योग करते हुए तस्वीरें सामने आईं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:53 AM IST